Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Chairman of National Traders Welfare Board participated in the Businessmen and Entrepreneurs Conference in Hisar
{"_id":"688c5a35f29f5bea0705d82b","slug":"video-chairman-of-national-traders-welfare-board-participated-in-the-businessmen-and-entrepreneurs-conference-in-hisar-2025-08-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में व्यापारी व उद्यमी सम्मेलन में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन ने की शिरकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में व्यापारी व उद्यमी सम्मेलन में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन ने की शिरकत
हिसार। व्यापारियों की पॉलिसी भी नई बन रही है। मैं विधायक सावित्री जिंदल से कहता हूं कि आप अपने व्यापारियों की समस्याएं हमें भिजवाए, हम उन्हें ट्रेड पॉलिसी में शामिल कर सकते हैं। यह बात राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ने कही। वह वीरवार को अग्रसेन भवन में आयोजित व्यापारी व उद्यमी सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हजारों करोड़ रुपये का निर्यात बढ़ा है। इसके अलावा चाहे हाईवे का डेवलपमेंट है, चाहे रेलवे, एयरपोर्ट, बिजली, हर घर जल पहुंचाने की बात या किसी भी इंफ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि हो रही है, इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमारा व्यापार बढ़ता है। चेयरमैन ने कहा कि आजादी के बाद पहली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों की सुरक्षा, कल्याण व अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय व्यापारिक कल्याण बोर्ड का गठन किया। आज भी अंग्रेजों के बने हुए कई कानून अभी भी हैं। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद कितने कानून रद्द हुए तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस बार बजट के माध्यम से 40 हजार कानूनों को रद्द किया गया। आप सोचिए इतने कानून को रद्द करने से व्यापार को कितनी सुगमता व सरलता हुई है।
पेंशन बढ़ाने पर भी कर रहे हैं विचार
आज हम चौथी अर्थव्यवस्था में प्रवेश कर गए हैं और एक साल बाद हम तीसरी अर्थव्यस्था में पहुंचने वाले हैं। हम सोच भी नहीं सकते थे कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ सकते हैं। अगर 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं तो इसमें सबसे बड़ा फायदा व्यापार को होता है। उन्होंने कहा कि मगर जानकारी व सिस्टम का अभाव है। हमने कहा था कि एक्ट में बदलाव, लाइसेंस सिस्टम को ऑनलाइन करना, सिंगल विंडो लाइसेंस करने की बात कही थी। हमने लाइसेंस की एक सूची तय कर ली है और अब वो हर राज्य सरकार से लागू करवा रहे हैं। फंड के लिए भी हमने ऐसी व्यवस्था की है कि बोर्ड सदस्य स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी के सदस्य हो गए हैं। आप कोई भी बात अपने विधायक या सदस्य के माध्यम से हम तक भिजवा सकते हैं। हमने पेंशन तीन हजार रुपये लागू कर दी है जिसे अब बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
ये रखी मांग
सम्मेलन के आयोजक संजय डालमिया ने चेयरमैन से मांग करते हुए कहा कि ऋण पर लगने वाले ब्याज पर सब्सिडी दी जाए। एमएसएमई की प्रदर्शनियों व मेलों में भागीदारी करवाई जाए। क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम के तहत सब्सिडी दी जाए। एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर तक पहुंच की जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सावित्री जिंदल ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य अजय बनारसी दास गुप्ता, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल, स्वावलंबी भारत अभियान के उत्तर क्षेत्र समन्वयक डॉ. राजेश गोयल, मेयर प्रवीण पोपली, एमएसएमई के सहायक निदेशक जनक कुमार आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।