{"_id":"688b8acebbb45c9aca0808f8","slug":"video-6500-families-were-troubled-the-whole-day-due-to-lack-of-electricity-2025-07-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा में छाया अंधेरा: 65 सौ परिवार बिजली नहीं आने से पूरे दिन रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा में छाया अंधेरा: 65 सौ परिवार बिजली नहीं आने से पूरे दिन रहे परेशान
नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 31 Jul 2025 10:05 PM IST
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज एक सोसाइटी में सुबह हाई टेंशन वैक्यूम सर्किट में पानी भर जाने के कारण फाल्ट हो जाने के कारण 65 सौ परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में पिछले 10 घंटे से अधिक होने के बाद भी बिजली की व्यवस्था सुचारु नहीं हो पाई है। सुबह से डीजी चलने के बाद वह भी बंद हो गया। निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेस एजेंसी की लापरवाही के कारण 52 टॉवर में रहने वाले लोग पानी से लेकर अन्य सुविधाओं से वंचित हैं। निवासियों ने बताया कि बुधवार को देर रात को हुई बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भर गया। पानी भर जाने के कारण सोसाइटी की मेन एचटी वैक्यूम सर्किट में तकनीकी खराबी आ गई है। जिससे सोसाइटी में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली नहीं आने के कारण सोसाइटी में डीजी के जरिए बिजली की सप्लाई की गई। न एचटी वैक्यूम सर्किट को सही करने के लिए टीम काम करती रही। निवासियों को उम्मीद थी कि जल्द बिजली आ जाएगी। जैसे ही टीम को लगा कि कमी को दूर कर दिया गया है। वैसे फिर से एचटी वैक्यूम सर्किट में फाल्ट हो गया। निवासियों ने बताया कि मेंटनेंस टीम की ओर से जानकारी दी गई है कि जल्द सोसाइटी में बिजली आपूर्ति सुचारु होगी। निवासियों ने बताया कि पिछले 10 से अधिक घंटे से यही संदेश दिया जा रहा है। निवासियों ने बताया कि डीजी बंद हो जाने के बाद सोसाइटी में लिफ्ट का संचालन भी बंद हो गया। लिफ्ट बंद हो जाने के बाद लोग घरों में कैद हो गए। निवासियों ने बताया कि 15 से 18 फ्लोर तक नीचे जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। यदि किसी के यहां आकस्मिक स्थिति आ जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाना भी कठिन होगा। शाहबेरी में रहने वाले लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ा। निवासियों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे से उनके यहां बिजली की आपूर्ति बाधित है। निवासियों ने बताया कि शाहबेरी में गाजियाबाद से आपूर्ति की जाती है। बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछने पर पता चला है कि पानी भर जाने के कारण आपूर्ति बाधित हुई है। उसे सही किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में भी बिजली कट जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।