शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-3 आजाद मोहल्ला में एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपी है कि सुरेश गोंड ने अपने आवास के सामने से गुजर रहे मोहम्मद अख्तर पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसका कान कटकर अलग हो गया।
घटना के बाद घायल युवक मौके पर कान पर हाथ रखकर चीखता-चिल्लाता रहा, जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके तुरंत बाद धनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया।
ये भी पढ़ें:
दोस्तों को पत्र लिखकर कहा-मुझे नाचते हुए विदा करना; पांच साल बाद मौत; बैंड की धुन पर नाचा यार
पीड़ित मोहम्मद अख्तर का कहना है कि मैं रोज की तरह अपने मोहल्ले से गुजर रहा था, तभी सुरेश ने मुझ पर बिना किसी कारण के हमला कर दिया। उसने मुझे धमकी दी कि अगर, दोबारा घर के सामने से गुजरा तो जान से मार दूंगा। धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि आरोपी सुरेश गोंड को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है। पुलिस हमले के कारणों की जांच में जुटी हुई है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच पुराना विवाद था, जिसके चलते सुरेश ने यह हमला किया होगा।
ये भी पढ़ें:
सोने की चमक में चौंधियाई आंखें, शिक्षक ने गहने गिरवीं रख खरीदे 5KG सिक्के, अब पीट रहा माथा; कैसे फंसा?