Hindi News
›
Video
›
Chandigarh
›
Panchkula News
›
Important decision taken in Panchkula under the chairmanship of Education Minister Mahipal Dhanda, said- now we will work in more detail
{"_id":"69303996345ee997280d5019","slug":"video-important-decision-taken-in-panchkula-under-the-chairmanship-of-education-minister-mahipal-dhanda-said-now-we-will-work-in-more-detail-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"पंचकूला में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण निर्णय, बोले- अब और विस्तार से काम करेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंचकूला में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण निर्णय, बोले- अब और विस्तार से काम करेंगे
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि IIT, उच्च शिक्षा एवं स्पोर्ट्स एजुकेशन मॉडल को लेकर राज्य में बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है और इसी दिशा में अब विभाग और विस्तार से कार्य योजनाएं तैयार करेगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में उच्च शिक्षा को नई तकनीक, आधुनिक सुविधाओं और रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों के साथ और अधिक मजबूत किया जाएगा। हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग एवं मौलिक शिक्षा विभाग की एक व्यापक एवं महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठक शिक्षा सदन, पंचकूला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने की। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति, लंबित मामलों के निपटान, शिक्षकों की नियुक्तियों, ट्रांसफर ड्राइव, विद्यालयों की आधारभूत संरचना तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में DPSCM के यशपाल यादव तथा मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष कार्याधिकारी डॉ. राज नेहरू विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा विभाग के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे
1. पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए लंबित बिंदुओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।
2. पिछले वर्ष में शिक्षकों की नियुक्तियों व जॉइनिंग की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत हुई।
3. अनुबंध आधारित नियुक्तियों से संबंधित मामलों और लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई।
4. एक वर्ष के दौरान मेडिकल बिलों के भुगतान, लंबित दावों और उनकी निपटान प्रक्रिया का ब्यौरा बैठक में रखा गया।
5. ACP और CCL से जुड़े मामलों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
6. विभाग में लंबित कोर्ट केसों की संख्या, उनके निपटान और अभी तक लंबित मामलों की विस्तृत सूची साझा की गई।
7. ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव की प्रगति, पारदर्शिता और आगे की कार्रवाई पर चर्चा हुई।
8. छात्रवृत्ति वितरण से संबंधित आंकड़ों की समीक्षा की गई तथा लंबित छात्रवृत्तियों को शीघ्र वितरित करने के निर्देश दिए गए।
9. नए स्कूल भवनों के निर्माण कार्य, उनकी गुणवत्ता एवं PWD द्वारा किए गए सत्यापन की रिपोर्ट पर चर्चा हुई।
10. अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मचारियों की अद्यतन स्थिति पर विभागीय रिपोर्ट रखी गई।
11. आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए किताबों की छपाई व उपलब्धता की समीक्षा की गई ताकि छात्रों को समय पर पुस्तकें उपलब्ध करवाई जा सकें।
12. डिजिटल स्मार्ट क्लास को मजबूत बनाने और अन्य जिलों की प्रगति का आकलन प्रस्तुत किया गया।
फतेहाबाद घटना पर शिक्षा मंत्री का बयान
बैठक के दौरान फतेहाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले पर भी चर्चा हुई।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने स्पष्ट कहा कि हमने इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले किसी भी शिक्षक या स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।