Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : Both accused of looting the operator of Common Service Center in Panipat were arrested
{"_id":"6788fead5049550f3c03d2f1","slug":"video-both-accused-of-looting-the-operator-of-common-service-center-in-panipat-were-arrested","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पानीपत में कॉमन सर्विस सेंटर की संचालिका से लूटपाट के दोनों आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पानीपत में कॉमन सर्विस सेंटर की संचालिका से लूटपाट के दोनों आरोपी गिरफ्तार
पानीपत के बाबरपुर गांव में कॉमन सर्विस सेंटर की संचालिका की गर्दन पर छुरी अड़ा कर 26700 रुपये लूटने के दोनों आरोपियों को सीआईए वन ने बुधवार रात को पेप्पी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इनसे वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 25 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने शराब पीने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है।
सीआईए वन प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को बाबरपुर गांव निवासी रजनी ने सदर पुलिस थाना में शिकायत देकर बताया था कि उसका गांव में ही कॉमन सर्विस सेंटर है। वह सोमवार सुबह अपने सेंटर पर आई थी। लंच के बाद उसने सेंटर खोला था। शाम करीबन चार बजे उनके गांव का ही सन्नी व कचरौली गांव का शक्ति आया था।
इन्होंने उसे कहा कि उन्हें किसी के पैसे निकलवाने है। उसने उन्हें कहा कि जिसके पैसे निकलवाने है उसको साथ लाना होगा। इस वक्त सेंटर पर कई उपभोक्ता खड़े थे।इसके बाद वह चले गए। शाम करीबन पांच बजे सेंटर पर पांच उपभोक्ता थे।इनके बाहर आते ही सन्नी व शक्ति दोबारा सेंटर में आ गए। इन्होंने उसकी गर्दन पर छुरी अड़ा दी और कहा कि जितने भी पैसे रखे हैं चुपचाप दे दो। वह घबरा गई। उसने गल्ले से 80 हजार रुपये निकालकर उन्हें दे दिए।
वह वारदात को अंजाम देकर अपनी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए थे। पुलिस जांच में लूटी गई राशि 26700 रुपये मिली। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 13 जनवरी को उन दोनों ने दिन में शराब पी थी। शराब पीने के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे थे। इसलिए उन्होंने लूटपाट की यह साजिश रची थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।