Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : due to rift with his wife, the manager consumed poison in front of his wife In Panipat
{"_id":"675c22a191ce540bf30feebf","slug":"video-due-to-rift-with-his-wife-the-manager-consumed-poison-in-front-of-his-wife-in-panipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पानीपत में पत्नी से मनमुटाव के कारण मैनेजर ने पत्नी के सामने ही खाया जहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पानीपत में पत्नी से मनमुटाव के कारण मैनेजर ने पत्नी के सामने ही खाया जहर
पानीपत के दलबीर नगर में हाउसिंग फाइनेंस के रिलेशनशिप मैनेजर ने जहर खाकर जान दी। मैनेजर गृह क्लेश से परेशान था, इसलिए उसने यह कदम उठाया। किला थाना पुलिस ने मामले में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की विभिन्न पहलूओं पर जांच की जा रही है।
किला पुलिस थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि दलबीर नगर का सोनू (30) सेक्टर 11 स्थित पीरामल कैप्टिल हाउसिंग कंपनी में बतौर रिलेशनशिप मैनेजर कार्यरत था। सोनू की चार साल बाद रितू के साथ शादी हुई थी। सोनू दो बच्चों का पिता था। वह चार साल से अपने माता पिता से अलग रहता था। परिजनों ने बताया कि सोनू का अक्सर उसकी पत्नी रितू के साथ विवाद रहता था। वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। वीरवार रात आठ बजे सोनू का उसकी पत्नी रितू के साथ विवाद हो गया था। इसी से परेशान होकर सोनू अपनी पत्नी रितू के साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसको परिजनों ने एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पीरामल कैप्टिल हाउसिंग कंपनी के अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सोनू बेहद होनहार युवक था। वह हमेशा काम पूरी ईमानदारी से करता था। कार्यकाल में सबके साथ मिलनसार था। उसने अब गोवा ट्रिप के लिए भी टास्क पूरा किया था। वीरवार को सोनू ने जहर खाकर जान दे दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।