{"_id":"68d7cea3dfdb69c5c50c7bd1","slug":"video-four-day-celebration-of-sai-babas-birth-anniversary-concludes-2025-09-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत: साईं बाबा जी के जन्मोत्सव पर चार दिवसीय समारोह का हुआ समापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत: साईं बाबा जी के जन्मोत्सव पर चार दिवसीय समारोह का हुआ समापन
श्री साईं बाबा जन्मोत्सव के चार दिवसीय समारोह का समापन रविवार को भव्य आयोजनों के साथ हुआ। अंतिम दिन की शुरुआत सुबह श्री साईं बाबा के मंगल स्नान से हुई, जिसमें 1008 लीटर दूध, मक्खन, चंदन, शहद, और गंगा जल से पंचामृत स्नान कराया गया। इसके बाद दोपहर 12 बजे महाआरती और बाबा जी का आलौकिक श्रृंगार किया गया।पालकी और
शोभायात्रा में उमड़ा उत्साह
दोपहर 1 बजे मंदिर से साईं बाबा चौक तक पालकी यात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ राकेश खेड़ा ने किया। शाम को साईं बाबा चौक से भव्य शोभायात्रा शुरू हुई, जिसमें बैंड, बाजे, ढोल, नगाड़े, और नासिक ढोल के साथ गणेश, श्री राम, हनुमान, माता दुर्गा आदि की मनमोहक झांकियां शामिल थीं। बाबा की भव्य पालकी और रथ यात्रा का शुभारंभ डॉ. वंदना सरदाना ने किया। शोभायात्रा शहर के प्रमुख बाजारों से होती हुई रात में साईं बाबा चौक के प्राचीन शिव मंदिर पहुंची।
विशाल भंडारे का आयोजन
समारोह के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में समाजसेवी राजीव तलवाड़, सतीश बुद्धिराजा, अनीता बुद्धिराजा, प्रधान टीटू कालड़ा, सत्यनारायण गुप्ता, कृष्णा लाल छाबड़ा, प्रदीप वधवा, रविंद्र शर्मा, अजय शर्मा, विनी कात्याल, रमन टक्कर, सुभाष वर्मा, सुरेश सेठी, बाबू राम गर्ग, विजय अरोड़ा, संजय कटारिया, दीपक वधवा, हरीश खुराना, सुभाष भगत, गौरव कालड़ा, चिमन लाल पुनिया, राम लाल हंस, सुमित हंस, रवि बांगा, जतिन हंस, हरी किशन बांगा, हिमत राय, भारत भूषण, राजिंदर भटनागर सहित समस्त कार्यकारिणी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।