Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : पानीपत में फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग एप पर निवेश करवा 60 लाख रुपये ठगने के तीन आरोपी गिरफ्तार
{"_id":"67504241ed7d0c2535068c9d","slug":"video-panapata-ma-faraja-sataka-taradaga-epa-para-navasha-karava-60-lkha-rapaya-thagana-ka-tana-aarapa-garafatara","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पानीपत में फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग एप पर निवेश करवा 60 लाख रुपये ठगने के तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पानीपत में फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग एप पर निवेश करवा 60 लाख रुपये ठगने के तीन आरोपी गिरफ्तार
साइबर अपराध थाना पुलिस ने फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग एप पर निवेश करवा लोगों से लाखों रुपये ठगने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को पुलिस ने फरीदाबाद व मथूरा से गिरफ्तार किया। यह लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
इन्होंने फरवरी 2023 में रिफाइनरी के व्यावसायिक स्वास्थ्य सलाहकार के प्रभारी से 60 लाख रुपये की ठगी की थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने दो आरोपियों को दो दिन के रिमांड के बाद जेल भेज दिया है। इनकी निशानदेही पर पकड़े गए तीसरे आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में बुधवार को प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का पटाक्षेप किया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध थाना पुलिस ने मनीष सिन्हा निवासी पूणे महाराष्ट्र, राहुल सक्सेना निवासी औरंगाबाद व मनोज निवासी बेहता बांगर गांव, मथूरा को गिरफ्तार किया है। फरवरी 2024 में साइबर अपराध थाना पुलिस को दी शिकायत में में डॉ. प्रवीन पी कोटवानी ने बताया था कि वह जुलाई 2023 से डॉ. प्रेम एलएचडीएम अस्पताल पानीपत के माध्यम से आईओसीएल में व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र पीआर में व्यावसायिक स्वास्थ्य सलाहकार के प्रभारी है।
उसने दिसंबर 2023 को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टॉक पुल अप ग्रुप के लिंक पर क्लिक किया तो वह उसे गोल्डमैन स्टॉक्स इंडिया इक्विटी एक्सचेंज ग्रुप 207 नामक वॉटसअप ग्रुप पर ले गया। वहां जय सहानी शिक्षक और रागिनी सिंह सहायक बनकर लोगों को ई ट्रेडिंग करने के सुझाव दे रहे थे। उक्त स्टॉक्स प्लेटफार्म में पैसे लगाकर डबल करने की बात कही जा रही थी। ग्रुप में और भी काफी लोग जुड़े हुए थे। जिसमे काफी लोग करोड़ों की धनराशि निवेश कर उसके स्क्रीनशॉट ग्रुप में पोस्ट कर रहे थे।
उनकी बातों पर विश्वास कर उसने भी ग्रुप के माध्यम से गोल्डमैनशैक एप पर जाकर निवेश करना शुरू कर दिया। करीब 60 लाख रुपये यहां निवेश किए इसके बाद उसकी आईडी ब्लाक हो गई। आरोपियों ने फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग एप से निवेश करवा उससे 60 लाख रुपये की ठगी कर ली।
पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर 30 नवंबर को मथूरा से आरोपी राहुल सक्सेना निवासी औरंगाबाद व मनोज निवासी बेहता बांगर मथूरा यूपी को गिरफ्तार किया। ठगी गई नगदी में से कुछ पैसे आरोपी मनोज के खाते में गए थे। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने महाराष्ट्र के पुणे निवासी मनीष सिन्हा के साथ मिलकर ठगी की वारदात में कबूलनामा किया। दोनों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया। मंगलवार को आरोपी मनीष सिन्हा को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया।
बैंक खाते खरीदे-
आरोपी राहुल सक्सेना फेसबुक के माध्यम से आरोपी मनीष सिन्हा के संपर्क में आया था। आरोपी मनीष सिन्हा ने उसे साइबर ठगी के लिए बैंक खातों की जरूरत के बारे में बताया। इसके बाद आरोपी राहुल सक्सेना ने साथी आरोपी मनोज से बातचीत की और उसका खाता 10 हजार रुपये में खरीदकर उसके साथ ही चार अन्य खाते 15 हजार रुपये प्रति खाता के हिसाब से आरोपी मनीष सिन्हा को बेच दिए। आरोपी मनीष सिन्हा गिरोह में शामिल अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर ठगी की राशि उक्त खातों में ट्रांसफर करवा राशि को बिनेंल क्वाइन एप से क्रिप्टोकरंसी में बदल अपना कमीशन रखकर गिरोह के अन्य साथी आरोपियों को क्रिप्टोकरंसी देता था।
इनके कब्जे से 29 डेबिट कार्ड, 19 चेक बुक, एक टेबलेट, एक लेपटॉप व एक मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपी मनोज व राहुल सक्सेना को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।