{"_id":"683f30ce14986c8ad801c2cf","slug":"video-police-arrested-five-thieves-in-panipat-2025-06-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत: पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह, पांच आरोपी किए गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत: पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह, पांच आरोपी किए गिरफ्तार
सीआईए-1 की टीम ने शहर में लूट, झपटामारी व वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें से दो आरोपी पानीपत और तीन यूपी के कैराना के रहने वाले हैं। आरोपी जल्दी पैसा कमाने व ऐशो आराम के लिए लूटपाट की वारदात कर रहे थे। पुलिस ने पांच वारदातों का खुलासा किया है।
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने जिला सचिवालय स्थित पुलिस सभागार में मंगलवार को प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। डीएसपी ने बताया कि सीआईए-1 की टीम ने सूचना के आधार पर एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को अंसल के पास से गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान गांव राणा माजरा हाल ईट भट्ठा ब्रह्मपुर निवासी शोएब, नंगला पार गांव निवासी अनुज, यूपी के कैराना के मवी गांव यूपी निवासी सन्नी व सागर व एक नाबालिग आरोपी के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरोह का सरगना आरोपी अनुज है और पांचों आरोपी चोरी की बाइकों पर सवार होकर लूट व स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपी अनुज व सन्नी के पास से एक-एक देसी पिस्तौल बरामद किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी को दो मोटरसाइकिल बरामद की है। नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया गया है। आरोपी सन्नी व सागर को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। आरोपी अनुज व शोएब को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।