Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : Six teams formed to enforce Grape 4 restrictions in Panipat, will have to submit reports daily
{"_id":"673dc65e1d4245f92e07e3ba","slug":"video-six-teams-formed-to-enforce-grape-4-restrictions-in-panipat-will-have-to-submit-reports-daily","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पानीपत में ग्रैप चार की पाबंदियां लागू करने को छह टीम गठित, हर रोज देनी हाेंगी रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पानीपत में ग्रैप चार की पाबंदियां लागू करने को छह टीम गठित, हर रोज देनी हाेंगी रिपोर्ट
पानीपत में दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से जिला की राजस्व सीमा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) - 4 की पाबंदियां प्रभावी करने को लेकर छह टीमों का गठन किया है। टीमों को हर रोज अपनी रिपोर्ट देनी होगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त एवं जिलाधीश वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि जिला में चार टीमों का गठन कर दिया है। इनके काम भी बांट दिए गए हैं। अब नियमानुसार कार्रवाई करनी होगी। सभी टीम सभी चरणों के तहत सीएक्यूएम द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करेंगी।
ये बनाई चार टीम
प्रथम टीम : इसमें पानीपत नगर निगम के संयुक्त आयुक्त, एचएसवीपी पानीपत के कार्यकारी अभियंता व एचएसआईआईडीसी पानीपत के वरिष्ठ प्रबंधक की बनाई है। यह टीम मशीनीकृत रोड स्वीपिंग मशीन, ठोस अपशिष्ट का अवैध डंपिंग, खुले में ठोस अपशिष्ट को जलाना, सड़कों पर पानी का छिड़काव, 500 वर्ग मीटर से कम क्षेत्र के निर्माण और विध्वंस स्थलों पर धूल नियंत्रण उपायों को लागू करेगी। इसके साथ डंप साइटों पर ठोस अपशिष्ट को उठाना, प्राप्त शिकायतों का तत्काल निवारण करेंगे।
द्वितीय टीम : इसमें पानीपत के उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण पानीपत के सचिव व पानीपत जीएम रोडवेज की बनाई है। यह टीम भारी यातायात और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात पुलिस की तैनाती, वाहनों के पीयूसी मानदंडों की सख्त निगरानी और प्रवर्तन, सीएनजी, इलेक्ट्रिक बस और सीएनजी, ई-रिक्शा की संख्या में वृद्धि, प्राप्त शिकायतों का तत्काल निवारण करेगी।
तृतीय टीम : इसमें जिला पानीपत के अधिकार क्षेत्र के लिए अंबाला व सोनीपत के परियोजना निदेशक, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर), पानीपत के कार्यकारी अभियंता व कृषि एवं विपणन बोर्ड पानीपत के कार्यकारी अभियंता को शामिल किया है। यह टीम राष्ट्रीय राजमार्ग और पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर पानी का छिड़काव, निर्माण गतिविधियों को रोकना, सड़क किनारे ठोस कचरे को हटाना, ध्वस्तीकरण कार्य व प्राप्त शिकायतों का तत्काल निवारण करेगी।
चतुर्थ टीम : इसमें एचएसपीसीबी पानीपत के क्षेत्रीय अधिकारी, एचएसआईआईडीसी पानीपत के वरिष्ठ प्रबंधक, डीटीपी (प्रवर्तन), पानीपत व पानीपत के खनन अधिकारी की बनाई है। यह टीम अवैध ईंधन की जांच, पानीपत में 500 वर्ग मीटर से अधिक निर्माण और विध्वंस गतिविधियां, डीजी सेट के निर्देश संख्या 76 का विनियमन, उद्योगों का नियमित निरीक्षण, चरण- तृतीय और चतुर्थ के तहत सभी खनन गतिविधियों को बंद करना और प्राप्त शिकायतों का तत्काल निवारण करेंगे।
पांचवीं टीम : पानीपत उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), उप निदेशक, कृषि विभाग, पानीपत व पानीपत के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी की बनाई है। यह टीम शहरी स्थानीय निकाय के बाहर फसल अवशेष जलाना और ठोस अपशिष्ट जलाना की जांच करेंगे।
छठी टीम : इसमें जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, पानीपत व जिला उद्योग केंद्र पानीपत के संयुक्त निदेशक की बनाई है। इसमें टीम होटल, रेस्तरां और खुले भोजनालयों में तंदूर में ईंधन के रूप में कोयला व लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करेगी। केवल बिजली, गैस व स्वच्छ ईंधन आधारित उपकरणों का उपयोग करना अनिवार्य होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।