Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
spark from the engine of the tractor burnt the tractor and thresher along with the paddy
{"_id":"673d652020ea1d0d6c0d17e6","slug":"while-threshing-paddy-the-spark-from-the-engine-of-the-tractor-burnt-the-tractor-and-thresher-along-with-the-paddy-kept-in-the-barn-to-ashes-video-surfaced-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2335236-2024-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol: धान गहाई के दौरान ट्रैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी, खलिहान में रखी धान सहित थ्रेसर को जला कर किया राख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol: धान गहाई के दौरान ट्रैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी, खलिहान में रखी धान सहित थ्रेसर को जला कर किया राख
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Wed, 20 Nov 2024 10:26 AM IST
धान गहाई के दौरान ट्रैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी ने खलिहान में रखी 250 बोरी से अधिक धान सहित ट्रैक्टर एवं थ्रेसर को जला र राख कर दिया है। घटना जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में घटी है। चंद मिनट में ही आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने अपने आगोश में ट्रैक्टर धान एवं थ्रेसर को ले लिया और सब कुछ जलकर राख हो गया, जिससे किसान का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसमें यह साफ दिख रहा है कि आग कितने विकराल रूप में थी।
बताया गया कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के मलौटी गांव में धान की गहाई के लिए किसान रामचंद्र सिंह कवर ने गांव के एक ट्रैक्टर को किराए पर बुलवाया था, जिसमें थ्रेसर लगा हुआ था, जो धान की गहाई कर रहा था। अचानक इंजन गर्म हुआ और इंजन से उठी चिंगारी से आग लग गई। किसान ने बताया की खलिहान में 250 बोरी से अधिक धान रखी हुई थी, आग लगने से पहले तो धान जली और ट्रैक्टर में लगी आग से थ्रेसर और इंजन जलकर राख हो गया, जिससे किसान का काफी नुकसान हुआ है।
घटना के दौरान वहां पर काफी लोग मौजूद थे, लेकिन आग ने इतनी जल्दी अपने आगोश में सब कुछ ले लिया कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही सब कुछ जलकर राख हो गया। किसान रामचंद्र सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। मामले पर पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह से ट्रैक्टर इंजन थ्रेसर एवं धान जलकर नष्ट हो गई है। लोगों ने दमकल कर्मियों को मामले की जानकारी दी थी, जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा जब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।