Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : Strict action will be taken against encroachment and illegal advertisements in Panipat, goods will be confiscated along with challans
{"_id":"673cb5903fa5b5bacf09512c","slug":"video-strict-action-will-be-taken-against-encroachment-and-illegal-advertisements-in-panipat-goods-will-be-confiscated-along-with-challans","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पानीपत में होगी अतिक्रमण और अवैध विज्ञापनों पर कड़ी कार्रवाई, सामान जब्त के साथ होंगे चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पानीपत में होगी अतिक्रमण और अवैध विज्ञापनों पर कड़ी कार्रवाई, सामान जब्त के साथ होंगे चालान
पानीपत शहर में अवैध विज्ञापन लगाने वालों से लेकर अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं है। नगर निगम बुधवार से शहर में अतिक्रमण और अवैध विज्ञापन लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय ले चुका है। इसके लिए निगम ने शहर को दो जोन में बांट कर एक साथ अवैध विज्ञापन और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसके लिए निगम ने दो टीमें गठित की हैं। जीटी रोड से पूर्व की ओर एक टीम काम करेगी जबकि पश्चिम का एरिया दूसरी टीम के पास रहेगा। पूर्व की टीम में जेई मंजीत राठी, भवन निरीक्षक रिंकू, सफाई निरीक्षक विकास नरवाल के साथ दस कर्मचारी मौजूद रहेंगे। ऐसे ही पश्चिम जोन की टीम में जेई अजय छौक्कर, जेई अंकित गोयल और सहायक सफाई निरीक्षक पमरजीत अपने दस कर्मचारियों के साथ तैनात रहेंगे। इनकी अगुवाई डीटीपी राजेश कौशिक, एटीपी दीपक राणा करेंगे। ये कार्रवाई संयुक्त आयुक्त की अध्यक्षता में होगी।
इसे लेकर निगम अधिकारियों ने पहले दिन मंगलवार को सनौली रोड और असंध रोड पर चेतावनी अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे दुकानों के बाहर अपना सामान न रखें। अगर किसी का सामान दुकान से बाहर मिला तो निगम टीम उसे जब्त कर लेगी और चालान भी किया जाएगा। इस दौरान निगम टीम ने दुकानों के बाहर स्लैब लगकर बनाए गए स्थायी तौर के अवैध थड़ों को भी हटवाने का काम किया है। दोनों रास्तों पर निगम टीम ने करीब 200 दुकानदारों के सामान को अंदर कराया। इसके साथ शहर में लगे अवैध विज्ञापनों पर भी कार्रवाई होगी।
रोजाना दो रोड़ को करेंगे साफ, जाम से मिलेगी राहत:
अधिकारियों ने बताया कि रोजाना निगम की दोनों टीमें शहर के पूर्व और पश्चिम जोन के दो रोड को अतिक्रमण हटा साफ करने का काम करेंगी। एक टीम पूर्व दिशा में बाजारों, सनौली रोड, बरसत रोड, पुराना बस अड्डा रोड, जीटी रोड की दिल्ली लेन पर अतिक्रमण हटाएगी तो दूसरी टीम पश्चिम जोन के गोहाना रोड, जाटल रोड, असंध रोड, रेलवे रोड, मॉडल टाउन एरिया से अतिक्रमण हटाएगी। दोनों टीम अपने अपने एरिया में लगे अवैध विज्ञापनों को भी हटाने का काम करेगी।
15 होम गार्ड भी मांगे
अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान को व्यापक स्तर पर स्थायी रूपसे चलाने के लिए उन्होंने कमांडेंट होम गार्ड से उपायुक्त के मार्फत 15 होम गार्ड की मांग की है। निगम को कई बार अपने स्तर पर अभियान चलाने की जरूरत होती है,जिसमें पुलिस बल का सहयोग लिया जाता है। इन होम गार्ड के मिलने के बाद पुलिस बल की आवश्यकता नहीं होगी। ये होम गार्ड शहर के बाजारों में भी तैनात किए जाएंगे। ताकि बाजारों में दुकानदार अतिक्रमण न कर पाएं।
शहर भर की सड़कों और बाजारों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही अवैध विज्ञापन भी हटेंगे। इसे लेकर दो टीम बनाई हैं। पहले दिन निगम टीम ने दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की सिर्फ चेतावनी दी है। अब बुधवार से निगम टीम दलबल के साथ धरातल पर उतरेगी और अतिक्रमण व अवैध विज्ञापन लगाने वालों पर कार्रवाई करेगी। -मनी त्यागी, संयुक्त आयुक्त।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।