{"_id":"693950a73639200ad1098e64","slug":"video-congress-talent-hunt-campaign-begins-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"कांग्रेस का टैलेंट हंट अभियान शुरू, प्रतिभाशाली प्रवक्ताओं की होगी तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांग्रेस का टैलेंट हंट अभियान शुरू, प्रतिभाशाली प्रवक्ताओं की होगी तलाश
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सर्जन अभियान के तहत संचार एवं मीडिया विभाग पूरे देश में प्रवक्ता और सोशल मीडिया पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंट हंट प्रतिभा खोज कार्यक्रम चला रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को पोसवाल चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक केवल धींगड़ा मौजूद रहे।
प्रेसवार्ता में धींगड़ा ने कहा कि कांग्रेस आज लोकतंत्र को बचाने और जनता की भावनाओं को मजबूती से जोड़ने के लिए संगठित प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रहा है और कानून व संविधान की नीतियों का लगातार उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वोट के अधिकार तक को प्रभावित किया जा रहा है। ऐसे माहौल में कांग्रेस संगठन मैदान में उतरकर आम जनता की आवाज को मंच तक पहुंचाने के लिए नए और सक्षम प्रवक्ताओं की तलाश कर रही है।
धींगड़ा ने बताया कि टैलेंट हंट कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के हर वर्ग से ऐसे योग्य और अनुभवी लोगों को जोड़ना है जिन्हें संविधान, कानून और लोकतंत्र की गहरी समझ हो और जो समाज की समस्याओं और क्षेत्रीय चुनौतियों को मजबूती से उठा सकें। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर पर प्रवक्ताओं और सोशल मीडिया पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी 33 प्रतिशत भागीदारी के साथ कार्यक्रम में प्राथमिकता दी जाएगी।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुभाष छावड़ी ने कहा कि रेवाड़ी जिला कांग्रेस कमेटी पूरी मजबूती से इस अभियान को आगे बढ़ाएगी और हर तबके को जोड़कर इलाके की समस्याओं को प्रभावी रूप से सामने लाने का काम करेगी।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिवान सिंह चौहान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा धमीजा, एससी सेल जिलाध्यक्ष रमेश ठेकेदार, नगर परिषद की पूर्व चेयरपर्सन सरोज भारद्वाज, कोसली हल्का प्रभारी मनोज यादव दखौरा, रेखा दहिया, बाबूलाल व धर्मपाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।