{"_id":"696f6821e189408ea60ba825","slug":"video-former-district-councilor-azad-nandha-came-in-to-favour-of-rao-inderjit-singh-2026-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी: राव इंद्रजीत की बेदाग छवि के कारण विरोधियों की नहीं गल रही दाल: आजाद नांधा, पूर्व जिला पार्षद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी: राव इंद्रजीत की बेदाग छवि के कारण विरोधियों की नहीं गल रही दाल: आजाद नांधा, पूर्व जिला पार्षद
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार बयानबाजी कर रहे प्रदेश सरकार में मंत्री राव नरबीर सिंह और पूर्व मंत्री राव अभय सिंह को अब केंद्रीय मंत्री के समर्थकों ने खुलकर जवाब देना शुरू कर दिया है। राव इंद्रजीत सिंह के खास समर्थक पूर्व जिला पार्षद आजाद सिंह नांधा ने अपने कार्यालय में प्रैसवार्ता की।
आजाद सिंह नांधा ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह और उनके परिवार की ईमानदारी के किस्से प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देशभर में होते हैं। ऐसे नेता के विरुद्ध एक साजिश के तहत कुछ नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं। नांधा ने कहा कि कुछ नेताओं की दाल नहीं गल रही है, जिसकी वजह से वह राव इंद्रजीत सिंह का नाम लेकर सुर्खियों में आना चाहते हैं। नांधा ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने कभी किसी की चमचागिरी नहीं की। हमेशा इलाके के विकास को प्राथमिकता दी है। इसके लिए चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता रहा है, उसे मजबूती के साथ जवाब दिया है। नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव अभय सिंह और मंत्री राव नरबीर सिंह का इलाके में खुद का कोई वजूद नहीं है। उन्हें ही राव इंद्रजीत सिंह के वजूद की जरूरत पड़ती रही है। क्षेत्र की जनता सबकुछ देख रही है और आने वाले समय में इन्हें करारा जवाब भी देना का काम करेगी।
वहीं आजाद सिंह नांधा ने रेवाड़ी के पूर्व विधायक रघु यादव द्वारा स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम को लेकर की गई अर्मयादित टिप्पणी को लेकर रघु यादव को आड़े हाथों लिया। नांधा ने कहा कि राव तुलाराम महान स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं, उनकी शहादत को कोई भुला नहीं सकता, जिनके नेतृत्व में नसीबपुर की लड़ाई लड़ते हुए पांच हजार लोगों ने जान दी थी। ऐसे महापुरूष को लेकर इस प्रकार की बयानबाजी करने वालों को शर्म आनी चाहिए। नांधा ने कहा कि रघु यादव को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।