{"_id":"68a1cb9ca767271438077119","slug":"video-tree-plantation-campaign-in-rohtak-2025-08-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक: एक पेड़ मरीज के नाम पौधरोपण अभियान का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक: एक पेड़ मरीज के नाम पौधरोपण अभियान का आयोजन
रोहतक ब्यूरो
Updated Sun, 17 Aug 2025 06:01 PM IST
Link Copied
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में पार्यवरण संरक्षण की दिशा में रविवार को एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय पहल की गई। हॉर्टिकल्चर विभाग और संपदा कार्यालय ने रोटरी क्लब रोहतक के साथ मिलकर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत लगभग 400 पौधे लगाए। इस अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने की। साथ ही एक पेड़ मरीज के नाम पौधरोपण अभियान भी शुरू करने की अपील की।
कुलपति ने कहा कि मरीजों के ठीक होने पर उनके नाम पर भी पेड़ लगाए जाने चाहिए। पीजीआई से ठीक होकर जाने वाले मरीज संस्थान में पेड़ लगाने के लिए संपदा कार्यालय से पौधा प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में मदद करता है, बल्कि यह लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है।
पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. एसके सिंघल ने कहा कि इस अभियान में सभी के सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस अभियान में कई संगठनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इनमें हरियाणा स्टेट टीचर मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन (एचएसएमटीए), पीजीआईएमएस की नॉन-टीचिंग एसोसिएशन शामिल रही।
डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. ध्रुव चौधरी ने कहा कि इस पहल से प्रेरित होकर अधिक से अधिक लोगों को पौधारोपण में भाग लेना चाहिए। गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपप्रधान संजय सिंहमार ने कुलपति व रोटरी क्लब समेत सभी का आभार जताया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास बंसल ने कहा कि समाज की भलाई के लिए कुछ न कुछ कार्य करने का प्रयास रहेगा। इस मौके पर डॉ. सविता सिंघल, जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ. वरुण अरोड़ा, डॉ. सुधीर अत्री, डॉ. गजेंद्र, डॉ. राजेश रोहिल्ला, डॉ. जगजीत, डॉ. विवेक मलिक, डॉ. विपिन, डॉ. रोहित, डॉ. विनोद मेहरा, डॉ. नवीन खत्री समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।