Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Cooperative Minister Dr. Arvind Sharma inaugurated the 17th National Youth Parliament in Sonipat
{"_id":"67bc3c46cfcd00149a0d5bac","slug":"video-cooperative-minister-dr-arvind-sharma-inaugurated-the-17th-national-youth-parliament-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया 17वें राष्ट्रीय युवा संसद का उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया 17वें राष्ट्रीय युवा संसद का उद्घाटन
गोहाना के खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह (बीपीएस) महिला विश्वविद्यालय में सोमवार को एक दिवसीय 17वें राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने राष्ट्रीय युवा संसद का उद्घाटन किया। उन्होंने भगत फूल सिंह की तरफ से लड़कियों की शिक्षा के लिए किए गए संघर्ष पर प्रकाश डाला।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने 17वें राष्ट्रीय युवा संसद का उद्घाटन करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भगत फूल सिंह की 141वीं जयंती पर राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य आपको आने वाले कल के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि जब एक इंसान किसी चीज को समझता है तो उसमें रुचि लेने लगता है। छात्राओं की रूची इस दिशा में बढ़ाने के लिए ही यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा भाव इंसान को आगे बढ़ाता है, इसलिए अपने माता-पिता बुजुर्गों की सेवा करें। उन्होंने बताया कि आपको पता होना चाहिए कि भगत फूल सिंह ने लड़कियों की शिक्षा व सुरक्षा को लेकर लंबा संघर्ष किया, इसी का परिणाम है कि आज आप इस संस्थान में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2015 में उन्होंने पानीपत से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं की मुहिम शुरू की थी और अब पानीपत से ही महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना की शुरूआत की है। जिसका भाव बेटियों व महिलाओं को मजबूत करना है। भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है।
राष्ट्रीय युवा सस्द में कैबिनेट मंत्री ने युवाओं से संवाद संवाद किए। इसमें पक्ष व विपक्ष के रूप में छात्राओं ने अपनी भूमिका को जोरदार तरीके से निभाया। कैबिनेट मंत्री ने इस आयोजन को बेहतर बताते हुए इसके लिए निर्धारित किए गए समय को बढ़ाने की बात कही, जिससे पक्ष व विपक्ष में शामिल हर छात्राओं को मजबूती के साथ अपना पक्ष रखने का मौका मिल सके।
इससे पूर्व बीपीएस महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा का संस्थान में पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरान स्टाफ सदस्य व बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।