{"_id":"67ff85a096243b2a72022821","slug":"video-cyclothon-20-left-for-panipat-from-sonipat-with-the-message-of-drug-free-haryana-2025-04-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत से नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर पानीपत रवाना हुई साइक्लोथॉन-2.0","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत से नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर पानीपत रवाना हुई साइक्लोथॉन-2.0
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा की अवधारणा को सार्थक करने के उद्देश्य से निकाली जा रही साइक्लोथॉन-2.0 दो दिन जिला में जागरूकता मुहिम चलाने के बाद पानीपत के लिए रवाना की गई। साइक्लोथॉन 2.0 का जिला में स्वागत के साथ नशा मुक्त हरियाणा में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में निकाली जा रही यात्रा प्रदेश की भावी पीढ़ी व युवाओं के चरित्र निर्माण में प्रेरणादायी साबित हो रही है।
तिरंगा चौक के सामने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन ने साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा गीता भवन चौक, बस अड्डा, मुरथल रोड, मुरथल, लड़सौली व गन्नौर होते हुए हल्दाना बॉर्डर से पानीपत जिला में प्रवेश करेगी। सभी जगह यात्रा का स्वागत किया गया।
मोहनलाल बड़ौली, निखिल मदान, राजीव जैन ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं व खिलाडियों के साथ साइकिल चलाते हुए नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में आगे रहे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए सबसे बड़ी बीमारी है। समाज में व्यक्तित्व निर्माण की सर्वाधिक आवश्यकता है। आज तक जितने भी देश के शूरवीर एवं कर्णधार हुए हैं, उन्होंने अपने असाधारण व्यक्तित्व एवं उच्च विचारों से सदा दूसरों को प्रेरणा दी है।
भाजपा गोहाना के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, डीसीपी नरेंद्र कोदियान, एसडीएम सुभाष चंद्र, सीटीएम डाॅ. अनमोल, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं गोहाना शुगर मिल की एमडी अंकिता वर्मा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार, एसीपी राहुल देव, राजपाल, अरुण निनानिया, राजकुमार, संजय, डीएसओ मनोज कुमार साइक्लोथॉन में शामिल हुए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।