{"_id":"6936ae4ef8067fe08809bde4","slug":"video-haryana-sports-university-organised-its-first-convocation-ceremony-2025-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: राई स्थित हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन, राज्यपाल ने की शिरकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: राई स्थित हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन, राज्यपाल ने की शिरकत
राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि खेलों में उत्कृष्टता अब केवल शारीरिक क्षमता का परिणाम नहीं है, बल्कि विज्ञान आधारित प्रशिक्षण, मानसिक मजबूती, पोषण विज्ञान, मनोविज्ञान, आधुनिक तकनीक का समन्वय नितांत आवश्यक है। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि राई स्थित हरियाणा खेल विश्वविद्यालय ने प्रशिक्षण के इसी समग्र मॉडल को अपनाकर विद्यार्थियों के लिए एक सुदृढ़ खेल-परिस्थिति तैयार की है। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति व विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की।
राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. असीम घोष ने मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लिया। समारोह में प्रथम महिला मित्रा घोष, विधायक कृष्णा गहलावत, उपायुक्त सुशील सारवान, कुलपति एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अशोक कुमार, रजिस्ट्रार जसविंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में 205 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं, इनमें शारीरिक शिक्षा एवं खेल के मास्टर कार्यक्रम के 8 व स्नातकोत्तर के 197 छात्र शामिल रहे। समारोह में विद्यार्थियों ने ड्रेस कोड, तिरंगा पगड़ी, पटका पहनकर भाग लिया।
61 पदक विजेताओं व प्रशिक्षकों को दी बधाई
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय व अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में 61 पदक (13 स्वर्ण पदक) विजेताओं व प्रशिक्षकों को बधाई दी। इन उपलब्धियों को विश्वविद्यालय की उच्च गुणवत्ता, अनुशासन, छात्रों की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण बताया। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय देश के अग्रणी खेल शिक्षा संस्थानों में शामिल होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। भविष्य में यह देश का तीसरा सबसे बड़ा खेल विश्वविद्यालय बनकर उभरेगा। मिशन
ओलंपिक 2036 पदकों की संख्या बढ़ाने पर जताया विश्वास
राज्यपाल ने मिशन ओलंपिक 2036 का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत का लक्ष्य जहां कुल 7 से बढ़ाकर 70 पदक हासिल करने का है। वहीं हरियाणा भी अपनी ओर से 4 पदकों से बढ़ाकर 36 पदक दिलाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। विश्वास है कि हरियाणा खेल विश्वविद्यालय इस राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि जीवन की अगली यात्रा में विनम्रता, अनुशासन, समावेशिता, निरंतर प्रयास उनके सबसे बड़े साथी होने चाहिए। राष्ट्र के समावेशी विकास में सार्थक योगदान देने का आह्वान किया।
विवि में खेल विज्ञान के विशेषज्ञ भी किए जा रहे तैयार : कृष्णा गहलावत
विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि राई में स्थापित यह विश्वविद्यालय हरियाणा का पहला ऐसा विशेष संस्थान है, जो केवल खेल शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को विकसित करने के उद्देश्य से बनाया गया है। अल्प समय में विश्वविद्यालय ने अनुशासन, प्रतिबद्धता, दूरदृष्टि का जो अद्भुत समन्वय प्रस्तुत किया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। यह संस्थान राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है। यहां न केवल खिलाड़ी, बल्कि प्रशिक्षक, खेल विश्लेषक, खेल विज्ञान के विशेषज्ञ भी तैयार किए जा रहे हैं, जो देश के खेल पारितंत्र को मजबूत बनाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।