{"_id":"68a47541f99db3a01b0927dc","slug":"video-hrtc-bus-accident-in-sonipat-2025-08-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: HRTC बस हरियाणा में हुई हादसे का शिकार, 11 लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: HRTC बस हरियाणा में हुई हादसे का शिकार, 11 लोग घायल
नेशनल हाईवे-44 स्थित बहालगढ़ फ्लाईओवर के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस आगे ट्रक में जा टकराई। हादसा ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ। हादसे में चालक-परिचालक समेत 11 लोग घायल हो गए। जिनमें एक माह का बच्चा भी शामिल है। हादसे में घायल परिचालक व बच्चे को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
हिमाचल के जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर डिपो की बस पालमपुर से दिल्ली जा रही थी। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे जब बस बहालगढ़ के पास फ्लाईओवर पर पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सके और बस ट्रक में जा टकराई। जोरदार टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई।
हादसे में बस परिचालक संजीव और मूलरूप से बिहार निवासी एक माह का बच्चा कृष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वहीं बस चालक सुरेंद्र, यात्री बिहार निवासी सोनी, चौधरी जोली सिंह, कुलदीप व सुनील व अन्य लोगों को चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
चोटिल सुनील ने बताया कि हादसा अचानक हुआ। यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। तब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई थी। घायलों को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।