{"_id":"69203e825fcb8c414207f66b","slug":"video-minister-shyam-singh-rana-said-in-sonipat-that-to-make-a-developed-nation-it-is-necessary-to-adopt-the-process-of-one-nation-one-election-2025-11-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में मंत्री श्याम सिंह राणा बोले- विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक राष्ट्र-एक चुनाव की प्रक्रिया आवश्यक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में मंत्री श्याम सिंह राणा बोले- विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक राष्ट्र-एक चुनाव की प्रक्रिया आवश्यक
एक राष्ट्र - एक चुनाव कार्यक्रम के तहत राजीव गांधी एजुकेशन सिटी स्थित एसआरएम विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा पहुंचे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर एक राष्ट्र-एक चुनाव की प्रक्रिया को अपनाना आवश्यक है। इससे अनावश्यक आर्थिक बोझ को कम करके राष्ट्र को आर्थिक समृद्धि की तरफ अग्रसर किया जा सकता है। कृषि मंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 के आम चुनाव में 60 हजार करोड़ और वर्ष 2024 आम चुनाव में 135 हजार करोड़ का खर्च आम चुनाव पर हुआ था। यदि एक राष्ट्र- एक चुनाव की प्रक्रिया को अपनाया जाए तो इसी खर्च में राज्यों के चुनाव भी करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 1952 से 1967 तक एक राष्ट्र-एक चुनाव की प्रक्रिया को अपनाया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राजनीति की व्यवस्था को अव्यवस्थित कर अलग-अलग चुनाव की प्रक्रिया अपनाकर देश पर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया था। मंत्री ने बताया कि एक देश-एक चुनाव केंद्र सरकार के एजेंडे में शामिल महत्वपूर्ण सुधारों में से एक है। तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनवरी 2018 में संसद में इसकी चर्चा भी की थी। भाजपा के प्रदेश महासचिव फणींद्र नाथ शर्मा ने बताया कि राजनीतिक भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए एक राष्ट्र - एक चुनाव की प्रक्रिया को अपनाना बहुत आवश्यक है। देश में एक साथ चुनाव कराने के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट को वर्ष 2024 में जारी किया गया था। रिपोर्ट ने एक साथ चुनाव के दृष्टिकोण को लागू करने के लिए एक व्यापक रूपरेखा प्रदान की। इसकी सिफारिश को 28 सितंबर 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वीकार किया था जो चुनाव सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। श्री विश्वनाथन जन कल्याण मंच के सदस्य दीपक ने कहा कि युवा एवं शिक्षित वर्ग को देश की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आगे आने की आवश्यकता है। जिससे देश को आर्थिक रूप से संपन्न बनाकर एक विकसित राष्ट्र बनाने की प्रक्रिया की तरफ अग्रसर किया जा सके। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, कुलपति परमजीत सिंह, विधि विभाग के प्रमुख विजय कुमार सिन्हा, प्रोफेसर कुलश्रेष्ठ, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पूरणमल गौड, कृषि विभाग से उप निदेशक डॉ. पवन शर्मा भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।