Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Monkey terror in Sonipat, citizens appealed to the administration, tender will be issued soon
{"_id":"6798d08aed5b33b4d4098936","slug":"video-monkey-terror-in-sonipat-citizens-appealed-to-the-administration-tender-will-be-issued-soon","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत के गोहाना में बंदरों का आतंक, नागरिकों ने लगाई प्रशासन से गुहार, जल्द लगेगा टेंडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत के गोहाना में बंदरों का आतंक, नागरिकों ने लगाई प्रशासन से गुहार, जल्द लगेगा टेंडर
सोनीपत के गोहाना शहर में बंदरों के बढ़ते आतंक से परेशान नागरिकों ने समाधान के लिए एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय को गुहार लगाई है। नागरिकों का कहना है कि बंदर आए दिन किसी न किसी को काट लेते हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार से आर्थिक क्षति पहुंचाते हैं। जिसके स्थाई समाधान को लेकर नागरिकों ने अपील की है। नप की तरफ से जल्द ही तीसरी बार बंदरों को पकड़ने का टेंडर लगाया जाएगा।
डिफेंस कॉलोनी व आर्य नगर निवासी महिला व पुरुषों ने एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय के सामने अपनी समस्या रखी। नागरिक डॉ. बलजीत सिंह, सीमा शर्मा व रश्मि ने बताया कि कॉलाेनी में दिन प्रतिदिन बंदरों के हमले बढ़ते जा रहे हैं। जिस कारण से बच्चों व बुजुर्गों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन से गुहार है कि मामले का जल्द स्थाई समाधान किया जाए। महिला संतोष ने कहा कि मुझे दो दिन पहले बंदरों ने काट लिया था। मेरी आयु 68 वर्ष की है। मेरी प्रशासन से अपील है कि बंदरों के आतंक से छुटकारा कराया जाएं।
अधिकारियों ने आश्वासन दिलाते हुए बताया कि बंदर पकड़ने के लिए नगर परिषद की तरफ से जल्द ही तीसरी बार टेंडर लगाया जाएगा। नप ने पहले भी दो बार टेंडर जारी किया था, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही के कारण टेंडर पर कार्य नहीं हाे पाया।
ऐसे में नागरिकों के लिए बंदर परेशानी का सबब बने हुए है। नप की तरफ से एक हजार बंदरों को पकड़ने का टेंडर लगाया जाएगा। नगर परिषद की तरफ से पहली बार टेंडर लगाया तो कोई ठेकेदार लेने नहीं आया था। ऐसे में तीसरी बार टेंडर लगाने के बाद यदि कार्य प्रारंभ हुआ तो पहली बार बंदर पकड़े जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।