{"_id":"6798531cee6a8ee70808646a","slug":"damoh-a-huge-crowd-of-devotees-gathered-to-go-to-prayagraj-on-mauni-amavasya-there-was-no-space-available-in-the-trains-that-reached-damoh-station-thousands-of-passengers-were-present-at-the-station-damoh-news-c-1-1-noi1223-2565723-2025-01-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जाने उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, ट्रेनों में नहीं मिल पा रही जगह; सब बेहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जाने उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, ट्रेनों में नहीं मिल पा रही जगह; सब बेहाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Tue, 28 Jan 2025 09:34 AM IST
Link Copied
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पावन स्नान के लिए देश भर से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सोमवार दोपहर रेलवे स्टेशन हजारों यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो पर पहुंची, जो पहले से ही यात्रियों से खचाखच भरी हुई आई थी। स्टेशन पर मौजूद हजारों यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
भीड़ को देख ट्रेन के अंदर बैठे कुछ यात्रियों ने गेट लगा लिया, जिससे प्लेटफार्म पर खड़े यात्री और अधिक नाराज हो गए और गेट खोलने के लिए अफरा तफरी मच गई। भीड़ को नियंत्रण करने आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के जवान मौजूद थे। स्टेशन प्रबंधन के कर्मचारियों ने यात्रियों को आने वाली दूसरी ट्रेनों का इंतजार करने का आग्रह किया, लेकिन कुछ यात्री जबरन ट्रेन में घुस गए, जबकि कई लोगों को अगली ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। इस समय आलम यह है कि प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में भीड़ अधिक आ रही और श्रद्धालु भी भीड़ की परवाह किए बगैर ट्रेन में चढ़ रहे हैं।
स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य राजेश सहगल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए शाम 5 बजे बीना से कटनी-मुड़वारा होते हुए प्रयागराज के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा, रात 9 बजे भोपाल से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन सीधे प्रयागराज के लिए रवाना होगी। यात्री इस तरह से ट्रेन में न घुसे उन्हें समझाइश दी गई है। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर स्नान की महत्ता को देखते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज की यात्रा कर रहे हैं। मध्य रेल मार्ग सबसे सुगम होने के कारण अधिकतर यात्री रेल यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे ट्रेनों में असामान्य भीड़ देखी जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।