राजस्थान के कुचामनसिटी में हरियाणा पुलिस की टीम पर कैंपर सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हरियाणा पुलिस ऑनलाइन फ्रॉड और अवैध यूएसडी लेनदेन के आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही थी। आरोपियों के साथियों ने पुलिस वाहन का पीछा करते हुए उसे टक्कर मारी और मारपीट कर अपने साथी को छुड़ाकर हरियाणा पुलिस के ड्राइवर का अपहरण कर लिया। स्थानीय पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की कैंपर गाड़ी को जब्त कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी क अनुसार ऑनलाइन लेनदेन व अवैध तरीके से यूएसडी चेंज जैसे फ्रॉड करने वाले युवकों को पकड़ने के लिए बोलेरो गाड़ी में सवार होकर हरियाणा पुलिस की टीम ने कुचामनसिटी सिटी आई थी। यहां राणासर से एक आरोपी को उठा भी लिया था। इसके बाद आरोपी के 8-10 दोस्तों ने पुलिस की बोलेरो का पीछा किया। काला भाटी की ढाणी में किलका पम्प के पास कैम्पर गाड़ी ने हरियाणा पुलिस को बोलेरों को टक्कर मार दी। हमले में बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कैम्पर सवार बादमाशों ने हरियाणा पुलिस के साथ जमकर मारपीट की। यही नहीं हद तो तब हो गई जब कैम्पर सवार बदमाशों ने न केवल अपने आदमी को छुड़ाया लिया, बल्कि हरियाणा पुलिस की बोलेरो चला रहे ड्राइवर को भी अपने साथ ले गए। इसके बाद मौके से लोकल पुलिस को सूचना दी गई। एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया, सीओ अरविन्द विश्नोई व सीआई सतपाल चौधरी चारों तरफ नाकेबंदी करवाई तथा हरियाणा पुलिस के जवानों का हॉस्पिटल में मेडिकल करवाने के बाद पुलिस थाना कुचामनसिटी भिजवाया। थानाधिकारी चितावा के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ाकर ले जाने के संबंध में पुलिस थाना कुचामन सिटी पर दर्ज प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया।
पुलिस के अनुसार रात में सूचना मिली कि हरियाणा पुलिस से दीपक उप निरीक्षक मय जाप्ता मय सरकारी वाहन पुलिस थाना साईबर क्राईम नारनौल जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा में आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र गणपतराम निवासी अड़कसर व जगदीश बिजारिणयां की लोकेशन के आधार पर तलाश करते हुए राणासर पहुंचकर आरोपी जगदीश को डिटेन कर पुलिस थाना कुचामन लेकर आ रहे थे। इसी दौरान आरोपी के साथियों ने बिना नम्बरी केम्पर व स्वीफ्ट कार से हरियाणा पुलिस के वाहन का पीछा कर डीडवाना तिराहा से पहले गोल्डन पैलेस होटल के सामने पुलिस वाहन के अपनी गाड़ीया आडे़ लगाकर पुलिस वाहन के टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर अपने साथी जगदीश बिजारणियां को छुड़ाकर व हरियाणा पुलिस के वाहन के चालक को अपनी गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गये।
हरियाणा पुलिस टीम से प्राप्त सूचना पर सतपाल सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना चितावा मय जाप्ते के रवाना होकर गोल्डन पैलेस होटल डीडवाना रोड़ पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर घटना की सुचना कन्ट्रोल रूप को बताई जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जिले के पुलिस थानो द्वारा नांकाबन्दी व आरोपीयों की तलाश हेतु निर्देशित किया गया। जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई तथा विभिन्न टीमें आरोपी व हरियाणा पुलिस के चालक की तलाश में रवाना की गई नाकाबंदी व गश्त टीमो के द्वारा पकड़े जाने के डर से आरोपियों द्वारा हरियाणा पुलिस के चालक को टोल नांका बुड़सू के पास सुनसान स्थान पर छोड़कर चले गये।
थानाधिकारी, पुलिस थाना चितावा मय टीम द्वारा आरोपीयों के छुपने के सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपी मनोज कुमार को घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी केम्पर के साथ डिटेन किया गया। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की गई। अन्य आरोपियों की तलाश हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर सम्भावित स्थानों पर भिजवाया गया है। पुलिस ने मनोज कुमार पुत्र हनुमानाराम जाति जाट भींचर, उम्र 25 साल निवासी सबलपुरा, पुलिस थाना चितावा, जिला डीडवाना कुचामन को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी सफेद रंग की केम्पर गाड़ी को भी जब्त किया।