{"_id":"67973924679ce330a309f8de","slug":"four-people-killed-due-to-enmity-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2561766-2025-01-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Four killed in Jabalpur: जुआ खेलने से रोका था तो पाल ली रंजिश, लाठी-डंडों से हमला कर चार को उतारा मौत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Four killed in Jabalpur: जुआ खेलने से रोका था तो पाल ली रंजिश, लाठी-डंडों से हमला कर चार को उतारा मौत के घाट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Mon, 27 Jan 2025 08:22 PM IST
पाटन थानान्तर्गत ग्राम टिमरी में जुआ खिलावाने का विरोध करने पर दो सगे भाइयों सहित चार युवकों की हत्या कर दी गई। इसके अलावा दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू, तलवार तथा लाठी से हमला का नरसंहार की घटना को अंजाम दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा के अनुसार पाटन थानान्तर्गत ग्राम टिमरी में पाठक तथा दुबे परिवार से साहू परिवार की रंजिश चल रही थी। रंजिश के कारण दोनों पक्षों में सुबह लगभग 9.30 बजे विवाद हो गए। इसके कारण दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए। साहू परिवार के सदस्य अधिक संख्या में एकत्र हो गए थे और पांच लोगों पर तलवार व डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में तीन व्यक्तियों की घटना स्थल में मौत हो गई तथा एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा अन्य व्यक्तियों को भी चोटें आई हैं। मृतकों में पाठक परिवार के सगे भाई सतीश पाठक (35), मनीष पाठक (29) तथा दुबे परिवार के अनिकेत (26) व समीर (19) है। इसके अलावा विपिन व मुकेश दुबे को गंभीर चोटें आई हैं।
दो घंटे तक चला चक्काजाम
इस सामूहिक हत्याकांड से ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त था। घटना के विरोध में ग्रामवासी जबलपुर-पाटन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों की मांग कर रहे थे कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। उनका आरोप था कि पुलिस शिकायत पर आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्यवाही करती हो यह घटना घटित नहीं होती। दो घंटे तक चले जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों का कतार लग गई थी। जिसके कारण पुलिस ने डायवर्सन कर वाहनों को निकाला।
प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सहित पहुंचे विधायक
घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, स्थानीय विधायक अजय विश्नोई सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा स्थानीय नेता पहुंच गए थे। जिन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन प्राप्त किया।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस ने कुछ लोगों को अभिरक्षा में लिया है। घर के सामने सड़क से निकलने के बाद पर दोनों पक्ष में विवाद चल रहा था। इसके अलावा पीड़ित पक्ष का संबंध साहू समाज के एक युवक से था। आरोपी पक्ष व उक्त युवक में जुए की बात पर कुछ समय पूर्व विवाद हुआ था। विवाद इतना गंभीर नहीं था कि इस तरह की जघन्य घटना को अंजाम दिया जाता। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
आरोपी पक्ष जुआ फड़ का विरोध करने पर रखता था रंजिश
घटना में मृतक मनीष व सतीश के पिता गणेश पाठक ने बताया कि साहू परिवार जुआ खिलवाता था। इसके उनके द्वारा विरोध किया जा रहा था। जिसके कारण वह पिछले दो महीनों से रंजिश रखते थे। सोमवार सुबह कालू नामक युवक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था। इसका विरोध करते हुए उसके बेटों ने उसे घर जाने के लिए कहा था। इसी बात पर साहू परिवार के लोग एकत्र हो गए और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
मृतक व घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये व घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के आदेश दिए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।