{"_id":"67973a9371ae8753fb0a0059","slug":"kalika-patrolling-unit-formed-in-alwar-alwar-news-c-1-1-noi1339-2561767-2025-01-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News:मनचलों पर लगाम कसने के लिए कालिका यूनिट्स का हुआ गठन, सूचना मिलते ही पहुंचेगी लड़कियों के पास टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News:मनचलों पर लगाम कसने के लिए कालिका यूनिट्स का हुआ गठन, सूचना मिलते ही पहुंचेगी लड़कियों के पास टीम
न्यूज डेस्क,अमर उजाला,अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Mon, 27 Jan 2025 02:51 PM IST
अलवर में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स का गठन किया गया है। यह यूनिट चौबीसों घंटे रोड पर रहेगी और सूचना मिलते ही महिलाओं की मदद के लिए पहुंचेगी।
कालिका यूनिट्स की प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात के समय महिलाएं अगर खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं तो वे मोबाइल पर एक मैसेज भेजकर पुलिस बुला सकेंगी। इसके लिए सरकार ने पुलिस में कालिका यूनिट्स बना दी है। इसमें 20 महिला कांस्टेबल होंगी। फिलहाल 5 स्कूटी आ चुकी हैं। कुछ कांस्टेबल जयपुर में ट्रेनिंग लेकर आएंगी। कालिका यूनिट्स का शुभारंभ अलवर एसपी संजीव नैन सहित अन्य अधिकारियों ने किया है। इसमें महिला कांस्टेबलों को स्कूटी देकर रवाना किया गया। अब यह टीम महिलाओं की शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचेगी और मनचलों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी। कुल मिलाकर अब शहर की सड़कों पर आने जाने वाली महिलाओं को मनचले परेशान नही कर सकेंगे।
कालिका यूनिट्स की प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कालिका पेट्रोलिंग यूनिट राजकॉप ऐप के आधार पर काम करेगी। इसके लिए महिलाओं को पहले राजकॉप ऐप डाउनलोड करना होगा। उस ऐप में NEED HELP के नाम से ऑप्शन मिलेगा। इस पर आकर महिलाएं अपने मोबाइल से शिकायत कर सकती हैं। जैसे रात को कहीं कोई महिला अकेली है, और उससे कोई छेड़छाड़ करने लगता है तो महिला अपने मोबाइल से ऐप पर शिकायत कर सकती हैं। उसकी शिकायत सीधे जयपुर कंट्रोल रूम पहुंचेगी। इसके बाद वहां से सीधे अलवर आएगी। यहां आते ही कालिका टीम महिला की लोकेशन तक पहुंचकर उसकी मदद करेगी । ऐसा होने से महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी। वे रात के समय भी आसानी से कहीं आ जा सकेंगी। किसी तरह का डर नहीं रहेगा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस टीम में 20 कांस्टेबल होंगी। जिनको ट्रेनिंग देकर फील्ड में उतारा जाएगा। अभी 5 स्कूटी से शुरूआत कर दी है। आगे ये 10-10 की शिफ्ट में काम करेंगी। हम स्कूल व कॉलेजों में जाकर ऐप डाउनलोड करा रहे हैं। अभी तक 11 सौ से अधिक ऐप डाउनलोड कर लिए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।