{"_id":"67965a849e9948b0b5082cc3","slug":"40-children-fell-sick-after-eating-republic-days-special-meal-halwa-kheer-puri-all-are-out-of-danger-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2561704-2025-01-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa: गणतंत्र दिवस के विशेष भोज हलवा-खीर-पूरी खाकर 40 बच्चे बीमार, तुरंत पहुंचाया अस्पताल, सभी खतरे से बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: गणतंत्र दिवस के विशेष भोज हलवा-खीर-पूरी खाकर 40 बच्चे बीमार, तुरंत पहुंचाया अस्पताल, सभी खतरे से बाहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 26 Jan 2025 09:59 PM IST
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार को मनाए गए गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के बाद देर शाम बड़ी संख्या में बच्चों में फूड पॉइजनिंग की शिकायत देखी गई। 35 से 40 बच्चों को जिले के हरसूद तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। बड़ी तादाद में अचानक बच्चों के अस्पताल पहुंचने से जिले में हड़कंप मच गया। अस्पताल स्टाफ ने आनन-फानन में इन बच्चों के लिए बेड की व्यवस्था की। इधर बताया जा रहा है कि सभी बच्चों को उल्टी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक इनमें से कोई भी गंभीर हालत में नहीं है। इसके चलते प्रारंभिक इलाज के बाद करीब 15 से 20 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। साथ ही जिला प्रशासन का अमला अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है।
खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कसरावद की एक स्कूल के लगभग 40 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल में मिलने वाले विशेष भोज में शामिल हुए थे। जहां मध्यान्ह भोजन के रूप में राष्ट्रीय पर्व के चलते खीर-पूरी और हलवा बनाया गया था। जानकारी के अनुसार एक आंगनवाड़ी सहायिका और आंगनवाड़ी के पांच बच्चों ने भी दोपहर के समय इस भोजन को किया था। इसके बाद ये सभी स्कूल से घर की ओर चले गए थे। जहां करीब दो से तीन घंटे बाद सभी को उल्टी की शिकायत सामने आई। इसके बाद इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसूद में भर्ती करवाया गया।
अस्पताल स्टाफ के अनुसार प्रारंभिक रूप से सभी को फूड पॉइजनिंग की शिकायत प्रतीत हो रही है। अस्पताल पहुंचे बच्चों में 30 प्राथमिक शाला और 5 बच्चे आंगनवाड़ी के बताए गए हैं, साथ ही एक आंगनवाड़ी सहायिका भी फूड पॉइजनिंग की गिरफ्त में आई है। बड़ी संख्या में मरीजों के अस्पताल पहुंचने से हॉस्पिटल में बेड कम पड़ गए, और बच्चों को नीचे गैलरी में लिटाकर इलाज किया जा रहा है। हालांकि फिलहाल ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के मुताबिक सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
15 से 20 बच्चों को किया डिस्चार्ज
हरसूद स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर आशीष मिश्रा के मुताबिक करीब 35 से 40 बच्चे उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचे थे। जिनकी उम्र लगभग 5 से 10 साल के बीच थी। यह सभी स्कूल में कुछ खाने के बाद घर पहुंचे थे। जहां करीब 2 से 3 घंटे बाद इन्हें यह शिकायत हुई। इसके बाद देर शाम इन्हें अस्पताल लाया गया था। सभी को प्रारंभिक तौर पर फूड पॉइजनिंग की शिकायत दिखाई दे रही है। हालांकि इनमें से कोई भी गंभीर नहीं है, और अभी इनमें से 15 से 20 बच्चों को प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। साथ ही बाकी सभी बच्चों का इलाज भी जारी है, और अस्पताल में इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।