Hindi News
›
Video
›
Delhi
›
VIDEO : A four-storey building collapsed in Burari, many trapped
{"_id":"6797bfa32bc1287c4306d07b","slug":"video-a-four-storey-building-collapsed-in-burari-many-trapped","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बुराड़ी में चार मंजिला इमारत जमींदोज, कई फंसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बुराड़ी में चार मंजिला इमारत जमींदोज, कई फंसे
बुराड़ी के कौशिक एंक्लेव इलाके में सोमवार शाम एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ताश की पत्ते की तरह भरभराकर गिर गई। घटना के समय इमारत में मजदूर और उनके परिवार के करीब दस से 15 लोग मौजूद थे। बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अलावा दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन, नगर निगम समेत अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचा।
स्थानीय लोगों चार लोगों को निकाला बाहर
बचाव दल के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने मलबे में फंसे चार लोगों को बाहर निकाल लिया। फौरन उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। मौके पर स्थानीय लोगों के साथ बचाव दल राहत कार्य में जुटा हुआ है। देर रात छह और लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अभी कई और लोगों के मलबे में फंसे होने की बात की जा रही है।
दो सौ गज में इमारत को हो रहा था निर्माण
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बंठिया ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6.30 बजे पुलिस को बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में एक चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि दो सौ गज में इमारत का निर्माण कार्य हो रहा था। घटना के समय करीब दस से 15 मजदूर काम कर रहे थे। जबकि इनके परिवार वाले भी मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।