Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
On National Sports Day, a district level program was organized at the sports stadium located in Sonipat Sector-4
{"_id":"68b407803cc0ac812003e53f","slug":"video-on-national-sports-day-a-district-level-program-was-organized-at-the-sports-stadium-located-in-sonipat-sector-4-2025-08-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रीय खेल दिवस पर सोनीपत सेक्टर-4 स्थित खेल स्टेडियम में किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राष्ट्रीय खेल दिवस पर सोनीपत सेक्टर-4 स्थित खेल स्टेडियम में किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
पंचायती राज एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर रविवार को सेक्टर-4 स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर मेजर ध्यानचंद को श्रद्घांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने सरकार की खेल नीतियों एवं उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि खेलों में सुपर पावर है हरियाणा, ओलंपिक हो या एशियाड सबसे ज्यादा पदक हमारे खिलाडिय़ों के आते है।
इससे पूर्व उन्होंने खेल दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत आयोजित साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज तेज बारिश के कारण भी सैकड़ों की संख्या में यहां पहुंचे युवाओं के जज्बा व जनून दिखाता है कि आने वाले भारत का भविष्य स्वर्णिम है और इन्ही युवाओं की शक्ति से हमारा देश वर्ष 2047 तक विकसित बनेगा और क्षेत्र में अपनी नई उठान भरेगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेजर ध्यानचंद का नाम आते ही हमारे सामने हॉकी के अद्भुत कौशल और गोल की छवि उभरती है। उनका जीवन संघर्ष और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने सिद्ध किया कि खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं बल्कि चरित्र निर्माण, अनुशासन और टीम भावना का माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खेलों के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का विकास हुआ है। राज्य में 1489 खेल नर्सरियां संचालित है और उनमें 37225 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनमें 593 करोड़ रुपये की लागत से 298 खेल स्टेडियम और 224 खेल विहार निर्मित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021’ लागू किया गया है। ओलंपिक विजेताओं को क्रमश: 6 करोड़, 4 करोड़ और 2.5 करोड़ तक पुरस्कार राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 9 बेटियाँ भारतीय टीम में चयनित हुई हैं। 15,634 खेल नर्सरियों में महिला खिलाडिय़ों के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद ने भारतीय हॉकी को जिस ऊंचाई पर पहुंचाया, वह हर खिलाड़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। हरियाणा आज खेलों में अग्रणी है और आने वाले समय में इसे खेल शक्ति के रूप में जाना जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी केवल पदक ही नहीं जीत रहे, बल्कि भारत का मान और गौरव भी बढ़ा रहे हैं। हरियाणा की मिट्टी से निकलने वाले खिलाडिय़ों में अपार प्रतिभा है। हमें उन्हें प्रोत्साहन और संसाधन देने का कार्य लगातार करना है। भाजपा सरकार इस दिशा में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कि प्रधानमंत्री ने अपने देश के खिलाडिय़ों को एक लक्ष्य दिया है कि जब 2036 में ओलंपिक खेल होंगे तक हमारे देश के गोल्ड मेडल भी 36 से अधिक होंगे।
कार्यक्रम में राई से विधायक कृष्णा गहलावत, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, गन्नौर से देवेंद्र कादियान, मेयर राजीव जैन, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका दहिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, जिला महामंत्री तरुण देवी दास, रामकुमार, उपायुक्त सुशील सारवान, एसडीएम सुभाष चंद्र, सीटीएम डॉ. अनमोल, डीएसओ मनोज कुमार उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।