Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : On World AIDS Day in Sonipat, cycling player gave message of awareness on Rohtak-Sonipat route
{"_id":"674c29a12948ac90950652eb","slug":"video-on-world-aids-day-in-sonipat-cycling-player-gave-message-of-awareness-on-rohtak-sonipat-route","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में विश्व एड्स दिवस पर साइकिलिंग खिलाड़ी ने रोहतक-सोनीपत रूट पर दिया जागरूकता का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में विश्व एड्स दिवस पर साइकिलिंग खिलाड़ी ने रोहतक-सोनीपत रूट पर दिया जागरूकता का संदेश
विश्व एड्स दिवस पर साइकिलिंग खिलाड़ी स्वीटी मलिक एड्स व नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश लेकर रोहतक से सोनीपत पहुंची। वह साइकिल चलाकर सोनीपत आई और लोगों को एड्स के प्रति व नशे के खिलाफ जागरूक रहने का संदेश दिया। स्वीटी मलिक ने बताया कि उन्होने पौने 2 घंटे में रोहतक से सोनीपत का सफर तय किया। इसके बाद वह साइकिल से ही सोनीपत से रोहतक वापस जाएंगी।
साइकिलिंग खिलाड़ी स्वीटी मलिक ने बताया कि रोहतक से निकलते ही उन्होंने बीच रास्ते में पड़ने वाले सभी गांवों में ग्रामीणों व खासकर युवाओं को एड्स जैसी बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया। साथ ही नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहकर ही युवा पीढ़ी आगे बढ़ सकती है, लेकिन हमारा युवा वर्ग नशे की दलदल में फंस रहा है। ऐसे में युवाओं को नशे का त्याग कर खेलों में भाग लेना चाहिए। तभी वह अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। साइकिलिंग खिलाड़ी स्वीटी मलिक ने अपना उदाहरण देते हुए युवाओं को जागरूक किया।
स्वीटी मलिक बताया कि साइकिलिंग की शुरुआत उन्होंने वर्ष 2017 में की थी। वह भी कश्मीर से कन्याकुमारी तक अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग दौड़ प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं। हालांकि उनकी टीम दूसरे स्थान पर रही। साइकिलिंग दौड़ में पोलैंड व केन्या के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था, लेकिन आज उनका उद्देश्य युवाओं को एड्स व नशे के खिलाफ जागरूक करना है। युवाओं को एड्स के प्रति जागरूक रहते हुए छोटी-छोटी बातों पर सजग रहना चाहिए। जैसे शेव करते समय पुराना ब्लेड, इंजेक्शन में पुरानी सीरींज नहीं लगवानी चाहिए। यह सावधानियां बरतना ज्यादा जरूरी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।