{"_id":"6968c599565d4bac87095ca4","slug":"video-organizing-antyodaya-mela-2026-01-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: अंत्योदय मेले में 700 लोगों ने उठाया योजनाओं का लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: अंत्योदय मेले में 700 लोगों ने उठाया योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के क्रियान्वयन व अंत्योदय परिवारों को विभिन्न योजनाओं से जोडऩे के उद्देश्य से जिला परिषद हॉल में सोनीपत खंड के पात्र लोगों के लिए अंत्योदय मेला लगाया गया। मेले में करीब 700 अंत्योदय परिवारों ने भाग लिया और विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर मौके पर ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी की।
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने वीरवार को अंत्योदय मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस मेले में ऐसे परिवारों को आमंत्रित किया जाता है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हैं। इस मेले के माध्यम अंत्योदय परिवारों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है, जिसमें 19 विभागों की ओर से स्टॉल लगाई गई है। जो पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान करवाते हैं ताकि उनकी आय को 1.80 लाख रुपये तक पहुंचाया जा सके। मेले का उद्देश्य जरूरतमंद व वंचित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना है। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें और उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सोनीपत खंड से संबंधित गांव सांदल कलां, सलीमसर माजरा, बड़वासनी, बागडू, बैंयापुर, भदाना, भटगांव डूगरान, भटगांव माल्याण, दोदवा, गुहणा, जुआं, ककरोई, महलाना, मोहाना व पिनाना के लिए जिला परिषद हॉल में यह मेला 16 जनवरी को भी आयोजित किया जाएगा। सभी पात्र परिवारों अंत्योदय मेलों में भाग लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। मेले में आने के लिए पात्र लोग परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड साथ लाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में जो भी व्यक्ति आपके पास आए उसके साथ अच्छा व्यवहार करते हुए मौके पर ही उसे योजनाओं का लाभ प्रदान करवाना सुनिश्चित करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।