{"_id":"69382da8a2665ff1220fcafa","slug":"video-state-level-mahapanchayat-to-be-held-in-panipat-on-december-15-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: 15 दिसंबर को पानीपत में होगी प्रदेश स्तरीय महापंचायत, सोनीपत में बड़ी संख्या में जाएंगे किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: 15 दिसंबर को पानीपत में होगी प्रदेश स्तरीय महापंचायत, सोनीपत में बड़ी संख्या में जाएंगे किसान
भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर की जिला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को रोहतक रोड अनाज मंडी स्थित किसान विश्राम गृह में हुई। इसमें प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लेकर संगठनात्मक मुद्दों और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। 15 दिसंबर को पानीपत में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। तय किया गया कि जिले से किसान बड़ी संख्या में इस महापंचायत में शामिल होंगे।
जिला प्रधान बेदी दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दीपावली से पहले किसानों की खराब फसलों का मुआवजा खाते में आने की घोषणा की थी। अभी तक किसानों को मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे किसानों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को महापंचायत में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पहल ने बताया कि वर्ष 2017 में हरियाणा के किसानों ने उत्तराखंड स्थित इकबालपुर चीनी मिल में गन्ना डाला गया था। आठ वर्ष बीतने के बावजूद भुगतान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में एक ही राजनीतिक दल की सरकार होने के बावजूद किसानों का भुगतान लंबित है, इसलिए मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस दिशा में पहल कर किसानों को राहत दिलानी चाहिए।
जिला कोऑर्डिनेटर इंद्रजीत राणा ने कहा कि हाईटेंशन लाइन के लिए सरकार ने मुआवजा नीति तो बेहतर बनाई है, लेकिन उसे लागू करने में प्रशासनिक अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार इस मामले में तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेकर किसानों की समस्याएं दूर करे। बैठक में सभी किसान नेताओं ने कहा कि 15 दिसंबर की प्रदेश स्तरीय महापंचायत किसानों की लंबित समस्याओं को उठाने और सरकार तक मजबूत संदेश पहुंचाने का बड़ा मंच साबित होगी। इस दौरान प्रदेश सचिव वीरेंद्र शामड़ी, जिला कोषाध्यक्ष बिजेंद्र दहिया, गोहाना ब्लॉक प्रधान राजबीर माजरा, खरखौदा ब्लॉक प्रधान शक्ति दहिया, गन्नौर ब्लॉक प्रधान कृष्ण सैय्या खेड़ा, गोहाना ब्लॉक उपप्रधान जसमेर महला, ब्लॉक महासचिव रामनिवास निजामपुर, जिला सचिव बुधराम सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।