कॉमनवेल्थ खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले सोनीपत के पुगथला गांव के पहलवान नवीन मलिक के परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार के साथ ही पूरे गांव को लाडले का वापस लौटने का बेसब्री से इंतजार है। नवीन की मां गुणवती ने कहा कि बेटे को हलवा बहुत पसंद है। वह जब घर लौटकर आएगा तो उसकी पसंद का हलवा, लड्डू के साथ पूरी और सब्जी खिलाऊंगी।
Next Article
Followed