Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
VIDEO : Preparations are being made to build a municipal corporation building on the land of the Mandi in front of the DC Camp Office in Yamunanagar
{"_id":"674c3202e529f766060d2704","slug":"video-preparations-are-being-made-to-build-a-municipal-corporation-building-on-the-land-of-the-mandi-in-front-of-the-dc-camp-office-in-yamunanagar","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : यमुनानगर में डीसी कैंप ऑफिस समक्ष मंडी की जमीन पर नगर निगम भवन बनाने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : यमुनानगर में डीसी कैंप ऑफिस समक्ष मंडी की जमीन पर नगर निगम भवन बनाने की तैयारी
यमुनानगर नगर निगम का यमुनानगर व जगाधरी दोनों शहरों का संयुक्त कार्यालय के लिए भवन निर्माण जल्द शुरू होने की संभावना है। क्योंकि जगाधरी मंडी में मार्केट कमेटी की चिह्नित जमीन पर भवन बनाने की मंजूरी मिलने के संकेत हैं। हालांकि निगम अफसर मंजूरी बारे स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे, पर विभागीय सूत्रों की मानें तो इसी जमीन पर नगर निगम भवन बनाने की तैयारी हो चुकी है।
ज्ञात हो कि चिह्नित जमीन डीसी कैंप ऑफिस के ठीक सामने पुराना एनएच को पार कर लगती है, जो दोनों शहरों के बीच बराबर दूरी पर है, जिससे यहां भवन बनने से दोनों शहरों के लोगों का आना-जाना सुगम होगा। साथ ही पास में लघु सचिवालय, न्यायालय सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय हैं। इन्हीं कारणों से नगर निगम अफसर काफी समय से यहां दोनों शहरों का संयुक्त नगर निगम का भवन बनाने के प्रयास में हैं।
हालांकि तेजली व गधौली में भी नगर निगम भवन के लिए जमीन देखी गई थी, पर डीसी कैंप ऑफिस के सामने जगाधरी मंडी में मार्केट कमेटी की जमीन पर भवन का प्रस्ताव सालभर पहले सरकार को भेजा गया था, जिस पर मंजूरी मिलने के संकेत हैं।
वर्ष-2018 में सीएम मनोहर लाल ने नगर निगम कार्यालय के नए भवन के निर्माण कराने की घोषणा की थी। इसके निर्माण के लिए मार्च-2018 में 28.28 करोड़ की अनुमानित लागत पर टेंडर हुआ। इसके बाद पंचायत भवन के पीछे गोबिंदपुरा में लगती जमीन को नगर निगम के नए भवन के लिए चिह्नित किया गया। जहां निर्माण के लिए एक सितंबर 2018 को सीएम ने शिलान्यास भी किया, पर जमीनी विवाद में यहां काम अटक गया। गोबिंदपुरा की जमीन का विवाद देख निगम अफसर अन्य जगह नगर निगम के भवन के लिए जमीन तलाशने में लग गए थे।
अभी तीन जगह निगम कार्यालय, दो की हालत खस्ता-
मौजूदा समय में नगर निगम के अलग-अलग शाखाओं के कार्यालय तीन जगह हैं। यमुनानगर का मुख्य कार्यालय रेलवे रोड पर शहीद भगत सिंह पार्क के पास है। यह भवन जर्जर हाल है और इसमें मांग मुताबिक वाहन पार्किंग भी नहीं है। दूसरा कार्यालय कन्हैया साहिब चौक समीप है, जहां इंजीनियरिंग ब्रांच व प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन करने वाले अधिकारी व कर्मचारी बैठे हैं। तीसरा कार्यालय जगाधरी के झंडा चौक पर है, यह भवन भी खस्ताहाल है। तीन जगह निगम कार्यालय होने से अलग-अलग कार्यों के लिए दोनों शहरों के लोग एक से दूसरे भवन के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। इसलिए नगर निगम की ओर से दोनों शहरों के बीचों-बीच एक ही छत के नीचे निगम के सभी ब्रांच कार्यालय लाने को नए भवन के निर्माण के प्रयास किए जा रहे हैं।
डीसी कैंप ऑफिस के सामने जगाधरी मंडी में मार्केट कमेटी की जमीन चिह्नित की गई थी। इस पर नगर निगम भवन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।- विकास धीमान, एक्सईएन, नगर निगम।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।