{"_id":"6777c88f0c5b13987b01c05e","slug":"video-three-more-accused-of-triple-murder-arrested-in-yamunanagar-taken-on-remand","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : यमुनानगर में ट्रिपल मर्डर के तीन और आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर लिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : यमुनानगर में ट्रिपल मर्डर के तीन और आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर लिए
यमुनानगर के रादौर के खेड़ी लक्खा सिंह में गैंगवार में हुए ट्रिपल मर्डर में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर शूटरों तक हथियार पहुंचाने का शक है। साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में शूटरों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
शुक्रवार को डीएसपी राजेश कुमार ने सीआईए-1 कार्यालय में प्रेसवार्ता की। डीएसपी के मुताबिक, बीते 26 दिसंबर को रादौर थानाक्षेत्र के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में जिम के बाहर शूटरों ने फायरिंग की थी। जिसमें पंकज मलिक, वीरेंद्र और अर्जुन की मौत हो गई थी। वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। शूटरों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। साथ ही शूटरों तक सुविधाएं पहुंचाने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई थी। जिसमें तीन आरोपियों गोलनी निवासी रविंद्र उर्फ कालू, अंबाला के डंग डैहरी निवासी गुरविंद्र, नाहन निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।