Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Bilaspur News
›
Bilaspur Panchayat building renovated with less resources Kharsi Panchayat became a source of inspiration for other panchayats
{"_id":"68c412c02e2152bd3c058566","slug":"video-bilaspur-panchayat-building-renovated-with-less-resources-kharsi-panchayat-became-a-source-of-inspiration-for-other-panchayats-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: कम संसाधनों में पंचायत भवन का किया जीर्णोद्धार, अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी खारसी पंचायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: कम संसाधनों में पंचायत भवन का किया जीर्णोद्धार, अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी खारसी पंचायत
विधानसभा क्षेत्र श्री नयना देवी जी के तहत ग्राम पंचायत साई खारसी ने अपने पंचायत भवन के जीर्णोद्धार के माध्यम से स्थानीय प्रशासन में एक नई मिसाल कायम की है। सीमित बजट में भवन के अंदर और बाहर पूरी तरह नवीनीकरण कर इसे आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है जो जिले की पंचायतों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। साई खारसी पंचायत 1980 में रानी कोटला पंचायत से अलग होकर 1990 के बाद अस्तित्व में आई। 25 वर्ष से पंचायत भवन की जर्जर स्थिति से जूझ रही थी। प्रधान जागृति देवी, उपप्रधान श्यामलाल, वार्ड सदस्य लालचंद, प्रीता देवी, चंपा देवी, वीना देवी, हेमा देवी, श्याम और बाबूराम के सहयोग से इस जीर्णोद्धार कार्य को अंजाम दिया गया। इस कार्य में 7.80 लाख रुपये खर्च किए गए। प्रधान जागृति देवी ने बताया कि अब भवन में कार्यालय के साथ एक बड़ा मीटिंग हॉल और कॉमन सर्विस रूम परिसर के अंदर बनाया है, जिसमें जल्द लोक मित्र केंद्र भी शुरू किया जाएगा। इससे पंचायत वासियों को सरकारी कार्यों के लिए दूर-दराज भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। लोक मित्र केंद्र के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व रिकॉर्ड, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक पंजीकरण, परीक्षा फॉर्म और ऑनलाइन नौकरी के आवेदन जैसी लगभग सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इस निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग से पांच लाख रुपये, उपायुक्त बिलासपुर से दो लाख रुपये और संसदीय स्थानीय निधि योजना और आजीविका सहायता कार्यक्रम से तीन लाख रुपये अतिरिक्त प्राप्त हुए, जिससे भवन और परिसर का जीर्णोद्धार संभव हुआ। प्रधान ने युवाओं के लिए रीडिंग रूम व लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की है। अल्ट्राटेक के सहयोग से यहां कई किताबें उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा भवन में रसोईघर और पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं। प्रधान जागृति ने इस उपलब्धि के लिए पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह का आभार जताया कि विभाग की ओर से समय-समय पर फंड उपलब्ध कराए गए, जिस कारण आज पंचायत भवन और परिसर का स्वरूप बदल चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।