{"_id":"67fb9b889fd3fcbb27013f5f","slug":"video-horticulture-minister-did-a-surprise-inspection-of-the-clusters-of-hp-shiva-project-2025-04-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : एचपी शिवा परियोजना के क्लस्टरों का बागवानी मंत्री ने किया औचक निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : एचपी शिवा परियोजना के क्लस्टरों का बागवानी मंत्री ने किया औचक निरीक्षण
राज्य के बागवानी, राजस्व, जनजातीय विकास एवं शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने रविवार को बिलासपुर जिले में एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत विकसित कोठी मजेड़ और करोट क्लस्टरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय बागवानों से बातचीत कर परियोजना की प्रगति और प्रभाव का जायजा लिया।क्लस्टरों में बागवानों ने जल आपूर्ति की कमी को बड़ी समस्या के रूप में उठाया, जिस पर मंत्री ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि सिंचाई जल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बागवानी परियोजनाओं की सफलता के लिए मजबूत सिंचाई व्यवस्था आवश्यक है। बागवानी मंत्री ने अधिकारियों को एचपी शिवा परियोजना को मनरेगा से जोड़ने के निर्देश भी दिए, जिससे बागवानी कार्यों को बल मिलेगा और ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने बागवानों से परियोजना की निगरानी में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। मंत्री ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना के तहत बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों में अमरूद, संतरा, लीची और पलम की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे 15,000 से अधिक किसान परिवारों को लाभ मिलेगा और उन्हें उपयुक्त बाजार से जोड़ा जाएगा। परियोजना के तहत 162 उठाऊ सिंचाई योजनाएं विकसित की जा रही हैं। बागवानों को ड्रिप सिंचाई प्रणाली, सोलर बाड़बंदी और स्प्रिंकलर सिस्टम जैसी तकनीकी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं ताकि मिश्रित फसलों को भी बढ़ावा मिले।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।