{"_id":"68c11f36a49d6c37ee0116c3","slug":"video-water-sports-activities-will-start-from-september-15-in-gobind-sagar-lake-of-bilaspur-2025-09-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में 15 सितंबर से शुरू होंगी जल क्रीड़ा गतिविधियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में 15 सितंबर से शुरू होंगी जल क्रीड़ा गतिविधियां
बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में 15 सितंबर से जल क्रीड़ा गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। बरसात के मौसम में झील लबालब भर चुकी है। फरवरी में झील का जलस्तर कम होने से वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां बंद हो गई थीं। छह माह से वीरान पड़ी गोबिंद सागर झील में अब वाटर स्पोर्ट्स का रोमांच लौटेगा। वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां कराने वाली कंपनी के कर्मचारी साइट पर पहुंच गए हैं और पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। 15 सितंबर से पर्यटकों को झील में क्रूज, स्टीमर और जेटी स्कूटर की सवारी का लुत्फ मिलेगा। क्रूज का किराया प्रति व्यक्ति 800 रुपये तय किया गया है, हालांकि इसे चलाने के लिए कम से कम 10 सवारियां जरूरी होंगी। स्टीमर की सवारी के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये और जेटी स्कूटर का किराया 800 रुपये होगा। गतिविधियां शुरू होने से पर्यटकों को रोमांचक अनुभव मिलेगा, बल्कि जिले के व्यापारियों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। स्थानीय लोगों को फिर से रोजगार के अवसर मिलेंगे और बिलासपुर का पर्यटन कारोबार एक बार फिर पटरी पर लौटेगा। कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार त्योहारी सीजन के दौरान झील में पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी और कारोबार में तेजी आएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।