{"_id":"67f7b7b97b24c538ca0d3403","slug":"video-14-member-korfball-team-of-hamirpur-district-will-participate-in-the-state-level-competition-2025-04-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हमीरपुर जिला की 14 सदस्यीय कोर्फबॉल टीम लेगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हमीरपुर जिला की 14 सदस्यीय कोर्फबॉल टीम लेगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग
जूनियर राज्य स्तरीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता में भाग लेनी वाली हमीरपुर जिला की टीम को ट्रॉयल गुारुवार को पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेडी में कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र जरियाल की अध्यक्षता में लिया गया। इसमें स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य डॉ. राजगीर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस दौरान सर्वप्रथम हमीरपुर जिला कोर्फबॉल संघ के अध्यक्ष पवन रांगड़ा व महासचिव प्रवीण शर्मा ने दोनों अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। हमीरपुर जिला की टीम में जगह पाने के लिए जिला हमीरपुर के 35 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें 14 खिलाड़ियों का उनकी खेल प्रतिभा को देखते हुए चयन किया गया। जिसमें पल्लवी, कोमल, अवनी, कनिका, गौरी, नितिका, प्रिंस ठाकुर, आदित्य, अंशुल, कार्तिक रांगड़ा, अभय बन्याल, डिंपल, उत्कृष्ट शर्मा, कार्तिक कौशल को हमीरपुर जिला की टीम में शामिल है। इसके अलाव हमीरपुर जिला कोर्फबॉल संघ के सौरभ शर्मा को टीम कोच और रिद्धम के टीम मैनेजर नियुक्त किया। चयनित खिलाडियों को प्रशिक्षण शिविर 17 तक स्थानीय पाठशाला के खेल मैदान में होगा और इसी दिन जिला की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर जिला के डंगार के लिए रवाना होगी। मुख्यातिथि एवं प्रधानाचार्य डॉ. राजगीर ने खिलाड़ियों कों संबोधित करते हुए कहा कि कोर्फबॉल खेल महिला-पुरूष की असमानता की भावना को दूर करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से आहंवान किया कि अच्छी तरह प्रशिक्षण में खेल के नियमों को सीखें तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला का नाम रोशन करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।