{"_id":"68d54142bb2c3d6c1f09bfcf","slug":"video-hamirpur-12492-students-took-the-proficiency-test-in-the-district-the-exam-lasted-for-one-hour-in-67-government-schools-2025-09-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: जिले में 12,492 विद्यार्थियों ने दिया प्रवीणता टेस्ट, 67 सरकारी स्कूलों में एक घंटे तक हुई परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: जिले में 12,492 विद्यार्थियों ने दिया प्रवीणता टेस्ट, 67 सरकारी स्कूलों में एक घंटे तक हुई परीक्षा
हमीरपुर जिले के 67 सरकारी स्कूलों में वीरवार को स्टेम प्रोजेक्ट के अंतर्गत 12,492 विद्यार्थियों ने प्रवीणता टेस्ट दिया। टेस्ट का आयोजन दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक किया गया। जिसमें छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित विषय पर प्रश्नों के उत्तर दिए। टेस्ट ओएमआर शीट पर आयोजित किया गया। टेस्ट की उत्तर पुस्तिकाएं एक सप्ताह के भीतर जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान गौना करौर में एकत्रित की जाएगी। जिन्हें जांच के लिए अब शिमला निदेशालय भेजा जाएगा। टेस्ट के सही संचालन के लिए जिला शिक्षा उपनिदेशक गुणवत्ता एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा नवीन शर्मा व प्रधानाचार्य मदन लाल बन्याल और जिला समन्वयक पूनम शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौना करौर, बदारन सहित आस पास स्थित स्कूलों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को टेस्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा स्टेम प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कम आयु में विज्ञान, गणित, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग विषयों में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित करने और उनमें तार्किक सोच, जिज्ञासा जैसे महत्वपूर्ण कौशलों को बढ़ावा देना है। टेस्ट को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल में ही प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जायेंगे। शिविर में राष्ट्र स्तर के प्रशिक्षित विशेषज्ञ विद्यार्थियों को स्टेम विषय पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। स्कूलों में विद्यार्थियों को भविष्य में तकनीकी क्षेत्रों में सफलता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस(एआई), कोडिंग, रोबोटिक व एआर तकनीक सिखाए जायेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।