{"_id":"69240479ca1a80a022002038","slug":"video-hamirpur-40-challans-for-violating-traffic-rules-one-lakh-fine-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"हमीरपुर: यातायात नियमों की उल्लंघना पर 40 चालान कर एक लाख जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमीरपुर: यातायात नियमों की उल्लंघना पर 40 चालान कर एक लाख जुर्माना
यातायात नियमों की उल्लंघना पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और उनकी टीम ने वाहन चालकों पर शिकंजा कसा है। एक सप्ताह में जिला के विभन्न स्थानों पर नाका लगाकर करीब 40 वाहनों के चालान काटे हैं। इनमें 17 स्कूली वाहन भी हैं। एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना किया गया। वहीं करीब 40 हजार रुपये जुर्माना वाहन चालकों ने भर भी दिया। 15 दिनों के भीतर वाहन चालक जुर्माना नहीं भरते हैं तो उनके वाहन ब्लैक लिस्ट हो सकते हैं। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आरटीओ की ओर से 10 से 15 नवंबर तक पक्का भरो, नादौन चौक सहित जिला के अन्य स्थानों पर नाका लगाया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को हिदायतें जारी की गई। आरटीओ ने गाड़ियों का फिटनेस सर्टिफिकेट, प्रदूषण सर्टिफिकेट, वाहन चालकों के लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान पाया गया है कि स्कूली बसों के चालक वर्दी में नहीं थे। आरटीओ हमीरपुर अंकुश शर्मा ने बताया कि किसी वाहन चालक के पास प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं था। स्कूली बस में महिला अटेंडेंट भी नहीं थी। यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 40 वाहन चालकों पर करीब एक लाख रुपये जुर्माना किया गया है। हालांकि 40 हजार जुर्माना वाहन चालकों की ओर से भर दिया है। 15 दिनों के भीतर यदि वाहन चालक जुर्माना नहीं भरते हैं तो उनको ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।