{"_id":"686281e9438324f7850d6601","slug":"video-hamirpur-adc-abhishek-garg-said-data-collection-plays-a-very-important-role-in-the-development-of-the-country-2025-06-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: एडीसी अभिषेक गर्ग बोले- देश के विकास में डाटा एकत्रीकरण की बहुत बड़ी भूमिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: एडीसी अभिषेक गर्ग बोले- देश के विकास में डाटा एकत्रीकरण की बहुत बड़ी भूमिका
हमीर भवन में सोमवार को जिला सांख्यिकीय विभाग की ओर से राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एडीसी अभिषेक गर्ग बतौर मुख्यातिथि उपिस्थत हुए। उन्होंने कहा कि भारत में आधुनिक सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्म दिवस 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2007 में यह दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। इस वर्ष का राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस राष्ट्रीय सैंपल सर्वे के 75 वर्ष थीम के साथ मनाया जा रहा है।किसी भी देश के चहुमुखी विकास के लिए नीतियां एवं योजनाएं तैयार करने और उन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सांख्यिकी की बहुत बड़ी भूमिका होती है। एडीसी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ आंकड़ों का सही एकत्रीकरण एवं विश्लेषण करके इन योजनाओं के बारे में फीडबैक भी दें। इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त जिला सांख्यिकीय अधिकारियों राम सिंह परमार, पीसी शर्मा, त्रिलोक चंद और सुनील कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया। इससे पहले, जिला सांख्यिकीय अधिकारी अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि, सभी अधिकारियों और सेवानिवृत्त जिला सांख्यिकीय अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों का स्वागत किया तथा भारत में आधुनिक सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अशोक कुमार ने कहा कि आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग समय-समय पर कई महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षणों को सफलतापूर्वक अंजाम देता है, जिनके आधार पर सरकारी नीतियां और योजनाएं तैयार की जाती हैं। कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।