{"_id":"683446cbf8d9ec67ec0ecd3f","slug":"video-hamirpur-bjp-remembered-the-contribution-of-ahilyabai-holkar-in-tauni-devi-2025-05-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: टौणी देवी में भाजपा ने अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को किया याद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: टौणी देवी में भाजपा ने अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को किया याद
हमीरपुर जिला भाजपा की ओर से जिले के टौणीदेवी कस्बे में महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं विधायक बिक्रम ठाकुर ने बताया कि यह आयोजन देशभर के सभी जिला मुख्यालयों में 31 मई तक किए जाएंगे। उन्होंने कहा कहा कि अहिल्याबबाई ने उस समय में महिलाओं, आदिवासी व जनजातीय समाज, शोषित और पीड़ित वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किए जब ऐसे विचार भी समाज में अल्प थे। उन्होंने सत्ता को जनसेवा और न्याय का माध्यम बनाकर करुणा व न्याय से जनमानस में स्थान प्राप्त किया। उन्होंने महिला कल्याण, सामाजिक न्याय, धर्मनिष्ठा और सांस्कृतिक उत्थान पर विशेष बल दिया। 1725 में अहमदनगर के गांव चांदी में जन्मी अहिल्याबाई ने समाज में पिछड़े समझे जाने वाले गायरी धनगर समाज से होते हुए भी शासन व धर्म दोनों क्षेत्रों में गहरी छाप छोड़ी। प्रदेश सचिव व संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी सुमीत शर्मा ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर का जीवन वर्तमान समाज के लिए आदर्श है। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई जी ने राज्य, समाज और धर्म के लिए जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने हिन्दू धर्म और महिला अधिकारों के लिए जो कार्य किए, उसी के कारण उन्हें “पुण्यश्लोक” की उपाधि मिली। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व विधायक राजेन्द्र राणा, कमलेश कुमारी, , जिप हमीरपुर अध्यक्ष बबली देवी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।