अगर, आप गर्मियों में ट्रेन से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं, तो अलर्ट हो जाइए। कटनी रेलखंड के झलवारा स्टेशन में चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 3 से 7 जून तक 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, वहीं दो ट्रेनों का रूट भी बदला गया है।
कटनी–बिलासपुर रेलखंड पर अधोसंरचना विकास के तहत झलवारा स्टेशन पर बड़ा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया जाना है। इस दौरान कटनी–बिलासपुर ग्रेड सेपरेटर लाइन और सिंगरौली दिशा की साइड लाइन को मुख्य ट्रैक से जोड़ा जा रहा है। जिसके चलते 2 जून से 8 जून के बीच डेढ़ दर्जन ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। इसके साथ ही एक जोड़ी ट्रेन के रूट में भी रेल प्रशासन ने बदलाव किया है।
ये भी पढ़ें:
नेता ने सड़क पर संबंध बनाए, NHAI कर्मचारी पहुंचे, फिर चला लेन-देन का खेल; वायरल अश्लील वीडियो की असली कहानी
इस कार्य की वजह से यात्रियों को 5 दिनों तक भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। कटनी स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने जानकारी दी कि कटनी जिले के दो बड़े जंक्शन और एक स्टेशन से गुजरने वाली कुल 20 ट्रेनें नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते प्रभावित हैं, जिनमें 18 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि 2 का रूट डायवर्ट किया गया है। अधोसंरचना विकास और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 3 से 7 जून तक ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिनमें 14 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। वहीं ट्रेन नंबर 15231-15232 गोंदिया–बरौनी एक्सप्रेस अप और डाउन दोनों ही परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
रद्द की गई प्रमुख अप और डाउन 9 जोड़ी ट्रेनें