{"_id":"689db6921d05af4b8e0f3f52","slug":"video-hamirpur-former-mla-rajendra-rana-said-raid-on-closed-crusher-around-3500-notices-to-ashish-family-2025-08-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: पूर्व विधायक राजेंद्र राणा बोले- बंद क्रशर पर रेड, आशीष के परिवार को 3500 के करीब नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: पूर्व विधायक राजेंद्र राणा बोले- बंद क्रशर पर रेड, आशीष के परिवार को 3500 के करीब नोटिस
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा अब विधायक आशीष शर्मा के परिवाजनों पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं। मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 3500 के करीब नोटिस विधायक आशीष और उनके परिवार को विभागों के जरिये दिलवाए हैं। उनके चाचा के क्रशर में एएसपी रैंक के अधिकारी रेड करने पहुंचे जबकि डेढ़ साल से यह क्रशर बंद है। जनता की आवाज उठाने वाले जन प्रतिनिधियों और पत्रकारों पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं। राणा ने प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बयान की वीडियो को दिखाकर वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को घेरा है। राणा ने कहा कि सालों पहले ही स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू को प्रदेश का सबसे बड़ा ब्लैकमेलर बताया था। उनका कहना था कि यदि प्रदेश की कोई जिम्मेवारी सुक्खू को दी गई तो प्रदेश तबाह हो जाएगा। आज उनकी बातें सही साबित हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के समय विधायक हड़ताल पर भी बैठ गए थे लेकिन उन्होंने ऐसा कदम कभी नहीं उठाया। कर्मचारियो को वेतन और पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल रही है। प्रदेश में 99 फीसदी लोगों को बीपीएल सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक रही 12 सरकारों ने 65 हजार करोड़ कर्ज लिया लेकिन मौजूदा सरकार ने कर्ज को एक लाख करोड़ तक पहुंचा दिया है। मित्रों की सरकार लोगों की सुविधाओं में कटौती कर खुद मौज कर रही है। नादौन में जल शक्ति विभाग से जमीन का मुआवजा और फागू में करोड़ों रुपये के डंगे लगाकर चहेतों की जमीन के भाव बढ़ाने के लिए सड़क निकाली गई। देहरा में आचारसंहिता के दौरान केसीसी बैंक से महिला मंडलों को 34 लाख रुपये दिया गया। मुख्यमंत्री महज एक दो विस क्षेत्रों तक सीमित है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का 4.41 करोड़ देहरा विधानसभा क्षेत्र को जारी किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।