{"_id":"6936b6f87c56cf33a207b55b","slug":"video-hamirpur-prize-distribution-and-valedictory-ceremony-organized-under-the-aegis-of-road-safety-club-at-government-excellence-college-sujanpur-tehra-2025-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण एवं वैलेडिक्ट्री समारोह का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण एवं वैलेडिक्ट्री समारोह का आयोजन
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण एवं वैलेडिक्ट्री समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विभा ठाकुर ने की। मुख्य प्रवक्ता एवं रोड सेफ्टी समन्वयक प्रो. राजेश खड़वाल रहे। पुलिस विभाग से नीलम कुमारी ने रोड सेफ्टी पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्नो प्रतियोगिता में मोहित प्रथम, संजना दूसरे और नितीशा भारद्वाज तीसरे स्थान पर रही। रोड सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता में अभिनव राणा, सौरभ जैन, शिल्पा रानी की टीम प्रथम स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मोहित कुमार प्रथम, पीयूष दूसरे व मुस्कान तीसरे स्थान पर रही। डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में स्नेहा प्रथम, संजना दूसरे और मोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को प्राचार्या, पुलिस विभाग की प्रतिनिधि नीलम कुमारी और शिक्षकों ने सम्मानित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।