{"_id":"68ed008f699ff4e4150a6282","slug":"video-hamirpur-procession-of-sangh-workers-in-anu-basti-2025-10-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: अणु बस्ती में संघ कार्यकर्ताओं का पथ संचलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: अणु बस्ती में संघ कार्यकर्ताओं का पथ संचलन
आरएसएस के जिला बौद्धिक प्रमुख कपिल ने कहा कि हमीरपुर भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए संघ कार्यकर्ता पंच परिवर्तन को आधार बना कर कार्य करेंगे। वह हमीरपुर के अणु बस्ती में आयोजित भव्य पथ संचलन और शस्त्र पूजन कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवको को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष सभी स्वयंसेवकों के लिए एक अवसर हैं अपने प्रण को पूर्णता की और ले जाने का जिसमे सबका ध्येय भारत माता को परम भेवव पर स्थापित करना हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को हमीरपुर नगर की अणु बस्ती में पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण, एकत्रीकरण और शस्त्र पूजन से हुआ जिसमें स्वयंसेवकों ने अनुशासनपूर्वक भाग लिया। इसके पश्चात पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया जिसमें स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया और संघ के प्रति अपना गौरव एवं सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में 120 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में तथा समाज से 200 से अधिक बंधु-भगिनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी विपिन कतना और विशिष्ट अतिथि पतंजलि वेलनेस के संचालक अनुपम शर्मा रहे। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता बंसीलाल वर्मा, चंदरशेखर शर्मा, प्रेम सिंह भरमोरिया, संघ के उत्तर क्षेत्र सह व्यवस्था प्रमुख राजेन्द्र शर्मा, विहिप प्रांत सहमंत्री पंकज भारतीय, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र अत्री, विश्व हिन्दू परिषद के ज़िला सह मंत्री अश्वनी शर्मा, सहकार भारती के नरेंद्र ठाकुर, स्वदेशी जागरण मंच से राजेन्द्र शर्मा, रवि शर्मा, अजय शर्मा, विध्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री अभिलाष, सेवानिवृत डी ए परिवहन निगम अवतार कंवर, बी एस ठाकुर, कमांडेंट एल आर शर्मा, जगन्नाथ शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।