{"_id":"691ee460329e4e2a8d0857af","slug":"video-hamirpur-public-works-minister-vikramaditya-singh-reached-sasan-village-consoled-the-family-members-of-the-deceased-ranjana-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पहुंचे सासन गांव, मृतक रंजना के परिजनों को बंधाया ढांढस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पहुंचे सासन गांव, मृतक रंजना के परिजनों को बंधाया ढांढस
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज सासन गांव में पहुंचे जहां पर मृतक रंजना के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। मृतका रंजना की निर्मम हत्या को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने दुख जताया है। इस मौके पर सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत सिंह, कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पिंदर वर्मा सहित हमीरपुर कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर मृतका के परिजनों ने लोक निर्माण मंत्री के समक्ष मांगें भी रखी, जिन पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मृतक रंजना के बेटे के स्कूल में जाकर उससे मुलाकात भी की। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मृतिका रंजन के पति जो की लोक निर्माण विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत हैं उन्हें नजदीकी डिवीजन में स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परिजनों ने मृतका के दिव्यांग बच्चों के देखभाल के लिए पिता को समय देने की मांग की थी जिसके लिए अधिकारियों को उसके पति को रोजाना की ड्यूटी से कुछ घंटे की छूट देने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नशे के चलते प्रदेश में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं जिसको लेकर प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने हाल ही में इसके खिलाफ एक विशेष अभियान भी शुरू किया है, ताकि नशे को प्रदेश से जड़ से मिटाया जा सके। हिमाचल के ऊना जिले में बीती रात एक पार्टी के दौरान हुए गोलीकांड को लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने कहा है कि घटना की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन इस पर कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल में भी कई बड़े गोलीकांड हिमाचल में हो चुके हैं, लेकिन समझने वाली बात यह है कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई कैसे की जाती है। वर्तमान कांग्रेस सरकार आपराधिक तत्वों से कड़ाई से निपट रही है। पंचायत चुनाव को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से बयान दे रहे हैं अभी प्रदेश के कई दुर्गम के क्षेत्र ऐसी जगह है जहां पर सड़कें बहाल नहीं हो पाई हैं। इसकी वजह से सभी क्षेत्रों में एक साथ चुनाव कराने में दिक्कत आ रही है जैसे ही यह कर के बहाल हो जाएगी पंचायत चुनाव करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग और प्रदेश सरकार मिलकर पंचायत चुनाव को समयबद्ध तरीके सर करवाने के लिए उचित कदम उठाएगी। हमीरपुर में 127 करोड़ की लागत से बना रहे आधुनिक बस अड्डे के निर्माण कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि यह सिर्फ एक बस अड्डा नहीं होगा बल्कि इसमें मल्टीप्ल पार्किंग शॉपिंग कंपलेक्स सहित कई दफ्तरों के लिए भवन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात है जिसका कार्य समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।