राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2024–25 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए 16वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर हमीरपुर से सांसदअनुराग सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डॉ. प्रमोद कुमार सत्यावली, निदेशक, डिफेंस जियोइन्फॉर्मेटिक्स रिसर्च एस्टैब्लिशमेंट (डीजीआरई), डीआरडीओ, चंडीगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने की। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स अध्यक्ष संजय गुप्ता समारोह में उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने इस अवसर पर अपना शुभकामना संदेश प्रेषित किया। दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 1,299 उपाधियां प्रदान की गई। जिनमें 61 पीएचडी, 241 एमटेक, 6 एम.आर्क, 60 एमएससी, 31 एमबीए, 847 बीटेक तथा 53 बीआर्क उपाधियां शामिल हैं। शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए संस्थान द्वारा एक निदेशक पदक, 33 स्वर्ण पदक, 13 रजत पदक एवं 13 कांस्य पदक प्रदान किए गए। कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की गुरकीरत कौर को सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित निदेशक पदक से सम्मानित किया गया। प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने स्नातक विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. प्रमोद कुमार सत्यावली ने दीक्षांत समारोह को विद्यार्थियों के जीवन का एक निर्णायक पड़ाव बताते हुए कहा कि युवा अभियंता और वैज्ञानिक भारत के भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मुख्य अतिथि अनुराग सिंह ठाकुर ने स्किल इंडिया, पीएम-सेतु, पीएमकेवीवाई और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से युवाओं के सशक्तिकरण हेतु भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। समारोह का मुख्य आकर्षण उपाधियों एवं पदकों का वितरण रहा, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर निदेशक पदक विजेता गुरकीरत कौर के माता-पिता चरणजीत सिंह गिल एवं मनवीर कौर गिल को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। स्नातक विद्यार्थियों ने गुरकीरत कौर द्वारा दिलाई गई शपथ के माध्यम से व्यावसायिक नैतिकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। संस्थान की रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना संतोष ननोटी ने कहा यह समारोह विद्यार्थियों को समाज के लिए सकारात्मक योगदान देने की प्रेरक रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।