पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नामदार और भाजपा कामदार है। कांग्रेस नेताओं को एक बार जी राम जी योजना का बिल पढ़ लेना चाहिए और इस बारे में अफवाहें और भ्रम फैलाना बंद कर देना चाहिए। हमीरपुर दौरे के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि जी राम जी योजना के तहत कामगारों को ज्यादा दिहाड़ी मिलेगी। 14 दिन की बजाय सात दिन में भुगतान होगा। तकनीक के प्रयोग से इसे और बेहतर किया जाएगा। कांग्रेस ने कई दफा रोजगार को लेकर विभिन्न नामों से योजनाएं लाएं लेकिन महात्मा गांधी का नाम याद नहीं आए। वर्ष 2009 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम इसके साथ जोड़ा गया लेकिन कांग्रेस नेताओं को संविधान को जरूर पढ़ लेना चाहिए की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम कहां-कहां प्रयोग किया जा सकता है। यह ग्रामीण भारत के विकास के लिए यह योजना लाई गई है। पहले साल में 100 दिन दिहाड़ी मिलती थी अब 125 दिन दिहाड़ी मिलेगी और देश के संपतियों का सृजन होगा। हिमाचल कांग्रेस सरकार की नशे के खिलाफ जारी मुहिम पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम के साथ नशे तस्करी पर कार्रवाई होनी चाहिए। केवल मात्र चिट्टा ही नशा नहीं है बल्कि हर प्रकार के नशे की तस्करी पर लगाम लगाई जानी चाहिए। कार्यक्रम से बढ़कर कार्रवाई के प्रयास भी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बरसात के दौरान ऐसे दृष्य दिखे जोकि लोगों ने पुष्पा फिल्म में देखे थे। अवैध कटान पर कार्रवाई हिमाचल में होनी चाहिए। लाखों पेड़ बहकर कैसे नदियों में आ गए। यह जांच होनी चाहिए कि कौन माफिया यह कटान कर रहा है और सरकार ने इनपर क्या कार्रवाई की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।