{"_id":"696e1cbdf0bff2b8880e70be","slug":"video-hamirpur-the-number-of-patients-suffering-from-kidney-stones-kidney-problems-and-skin-diseases-is-increasing-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"हमीरपुर: पत्थरी, किडनी, त्वचा रोगियों की संख्या में इजाफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमीरपुर: पत्थरी, किडनी, त्वचा रोगियों की संख्या में इजाफा
आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर के होम्योपैथिक क्लीनिक में पत्थरी, किडनी, गठिया व त्वचा रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। होम्योपैथिक क्लीनिक में इन रोगों के रोजाना तीन से चार नए मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सर्दी के मौसम में इन रोगियों का दर्द बढ़ जाता है। चिकित्सकों के अनुसार बदलती जीवनशैली, अनियमित खानपान आदि इसके प्रमुख कारण हैं। क्लीनिक में प्रतिदिन 30 से 35 ओपीडी होती है। इसमें पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्ग मरीजों की संख्या भी अच्छी-खासी है। खासकर गठिया और किडनी संबंधी समस्याओं के मरीज लंबे समय से दर्द और कमजोरी जैसी परेशानियों से जूझते हुए यहां इलाज के लिए आ रहे हैं। क्लीनिक में होम्योपैथिक चिकित्सक व फार्मासिस्ट मरीजों को केवल दवाइयां ही नहीं, बल्कि उनकी दिनचर्या, खानपान और जीवनशैली में जरूरी बदलावों को लेकर भी उचित परामर्श दे रहे हैं। रंगस से पत्थरी के मरीज सुभाष चंद ने बताया कि दो महीने से वह पत्थरी की समस्या से जूझ रहे हैं। होम्योपैथिक दवाइयों से उन्हें धीरे-धीरे आराम मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ फार्मासिस्ट डॉ. रणजीत ने बताया कि रोजाना काफी संख्या में मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। नियमित दवाइयों के साथ संतुलित आहार, पर्याप्त पानी का सेवन और हल्का व्यायाम रोगों से राहत दिलाने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।